पटनाः Aaj ka Rashifal 11 December | Rashifal Today: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनाता है. रविवार का दिन भगवान सूर्य को समर्पित है. सूर्य ओज, तेज, सुंदर काया और पराक्रम के दाता हैं. सूर्य देव की जिन पर कृपा हो उसके सामने शत्रु भी घूटने टेक देते हैं. खासतौर पर रविवार के दिन सूर्य देव की विधि विधान से पूजा होती है. इस दिन लोगों को आदित्यहृदय स्त्रोत का पाठ करना चाहिए. इससे आपके जीवन में सबकुछ बेहतर होगा और आप सूर्य के समान ओजवान और तेजवान होने के साथ निरोगी भी होंगे. त्वचा से संबंधित बीमारियां दूर होंगी. आपको बता दें कि इस दिन सुबह उठकर भगवान आदित्य को जल अर्पण करने से निरोगी काया मिलती है.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चलिए जानते हैं कि आज के पंचांग में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी- 


जानें इन राशियों का कैसा बीतेगा दिन ( Aaj Ka Rashifal) 


मेष राशि : आज का दिन पढ़ाई कर रहे जातकों के लिए शानदार रहने वाला है. वह अपना कार्य समय पर पूरा कर लेंगे साथ ही किसी अन्य की मदद भी करेंगे. 
क्या करें- जितनी हो सके अपने से वरिष्ठ लोगों की मदद करें तथा अपने सहकर्मी का साथ दें.
क्या ना करें- आज सफेद वस्तुओं का दान ना करें. भूलकर भी सफेद वस्तु ना खरीदें. 
उपाय- श्री हनुमान जी महाराज के दर्शन करें तथा लड्डू का भोग लगाएं. 


वृषभ राशि: आज का दिन ज्यादा बढ़िया नहीं कहा जा सकता है. स्वास्थ्य में गड़बड़ रहेगी, सिर दर्द की समस्या ज्यादा रहेगी.  
क्या करें- बुद्धिमता व चतुराई से हर समस्या का डटकर मुकाबला करें.
क्या ना करें- निराश या हताश ना हो. 
उपाय- देवी मां के मंदिर में चावल का खीर का भोग लगाएं. स्वयं लेने के बाद प्रसाद दूसरों में वितरण करें. 


मिथुन राशि : जिस व्यक्ति पर आप अधिक भरोसा करते हैं उसकी विश्वसनीयता पर प्रश्नवाचक चिन्ह लग सकता है. कामकाजी महिलाओं के लिए समय पक्ष में है. 
क्या करें- कोर्ट कचहरी के मामलों में समझौता कर लेने में ही समझदारी है. 
क्या ना करें- किसी भी धार्मिक स्थल पर गंदगी ना करें. भोजन में जूठा ना छोड़ें इससे आपका भाग्य रूठ सकता है. 
उपाय- हरी वस्तुओं का दान करें. यथासंभव गाय को चारा खिलाएं. 


कर्क राशि : समय आपके पक्ष में है. मानसिक शांति मिलेगी, हालांकि बड़े भाई या बहन से किसी बात को लेकर तकरार या विवाद की स्थिति भी बन सकती है.
क्या करें- किसी भी मामले में गोपनीयता का ध्यान रखें. अपने राज दबाकर रखें. 
क्या ना करें- क्रोध या आवेश में स्वयं का बिगाड़ हो सकता है इसलिए इस पर काबू रखें, क्रोध ना करें. 
उपाय- मोती धारण करें साथ ही प्रातः काल 9 वर्ष से कम आयु की कन्या को दूध पिलाएं. 


सिंह राशि : पुराना चल रहा कार्य एक बार फिर से गति पकड़ेगा. व्यवसायिक गतिविधियां सामान्य रहेगी, वहीं स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा. अपने दिनचर्या व टाइम टेबल को व्यवस्थित करने की कोशिश करेंगे. 
क्या करें- अपने भागीदार का सहयोग करें. सहकर्मी या उच्चाधिकारियों की बात मानें.
क्या ना करें- भूलकर भी विषयों के विरुद्ध व विपरीत जाकर कोई भी काम ना करें.
उपाय- गुलाल मिश्रित जल से सूर्य को अर्ध्य देवें. पीपल सींचें. पीपल की सात बार परिक्रमा करें.


कन्या राशि : पति-पत्नी में आपसी सामंजस्य अच्छा रहेगा. स्वास्थ्य में हो रही गिरावट पूरे परिवार को चिंता में डाल सकती है. अचानक से किसी परेशानी का शिकार हो जाएंगे.
क्या करें- औषधी को नियमित रखें काम को समय पर पूरा करें.
क्या ना करें- किसी के बहकावे में ना आएं न हीं किसी को बहकाएं.
उपाय- श्री गजानंद जी के मंदिर में एक इलायची वह लड्डू का भोग लगाएं. 


ये भी पढ़ें- Daily Panchang 11 December 2022: जानिए रविवार के पंचांग में शुभ मुहूर्त और विधि