India vs Pakistan Asia Cup: एशिया कप में कितनी बार जीते हैं टीम इंडिया और पाकिस्तान, जानें पूरा इतिहास
India vs Pakistan Asia Cup: एशिया कप में दोनों टीमों के बीच यह 14वां मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच अब तक 13 बार हुए मुकाबलों में 7 बार टीम इंडिया को जीत मिली है, जबकि 5 बार पाकिस्तान को जीत मिली हैं.
India vs Pakistan Asia Cup: एशिया कप के 16वें सीजन की शुरुआत 30 अगस्त से हो गई है. एशिया कप की मेज़बानी इस बार पाकिस्तान को मिली हुई है, लेकिन टीम इंडिया ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया. उसके बाद कुछ मैच श्रीलंका में कराए जा रहे हैं.
एशिया कप में टीम इंडिया और पाकिस्तान
टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें 2 सितंबर यानी आज एशिया कप में आमने-सामने होंगी. एशिया कप का आयोजन पहली बार 1984 में हुआ था. आइये जानें पूरा इतिहास की टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच कौन कितने बार मैच जीते हैं. एशिया कप में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 13 बार मुकाबला हो चुका है. एशिया कप में दोनों टीमों के बीच यह 14वां मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच अब तक 13 बार हुए मुकाबलों में 7 बार टीम इंडिया को जीत मिली है, जबकि 5 बार पाकिस्तान को जीत मिली हैं.
एशिया कप के इतिहास में टीम इंडिया और पाकिस्तान दोनों में कौन जीता ज़्यादा खिताब
एशिया कप के 15 संस्करण हुए हैं, जिसमें से भारत ने सबसे ज्यादा 7 (1984, 1988, 1990, 1991, 1995, 2010, 2016 और 2018) बार खिताब अपने नाम किया है. पाकिस्तान दो बार 2000, 2010 में एशिया कप जीता है.
आज के मुकाबले में रोहित और बाबर संभालेंगे कप्तानी
टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला आज न्यूट्रल वैन्यू पर श्रीलंका में खेला जाएगा. जहां टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथ में होगा. वहीं पाकिस्तान की कप्तानी बाबर आजम के हाथ में होगी.