IND vs AUS Final: कंगारुओं पर क्या गरजेंगे रोहित के गेंदबाज, भारत को क्या मिल सकेगा वर्ल्ड कप?
IND vs AUS Final: मोहम्मद शमी ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं, उन्होंने विपक्षी टीम के 24 बल्लेबाजों को आउट किया है. जसप्रीत बुमराह भी उनके पीछे हैं, उन्होंने 20 विकेट लिए हैं और कुलदीप यादव ने भी 15 विकेट हासिल किए हैं.
World Cup Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए टीम इंडिया ने टॉस हारा, लेकिन उसके बावजूद पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 240 रन बनाए. इससे बने यह स्कोर दिखाता है कि अब हमें पैट कमिंस की टीम को 241 रनों का लक्ष्य पर हराना है. हालांकि बल्लेबाजों ने आशा की थी कि वे ज्यादा स्कोर बनाएंगे, लेकिन क्या गेंदबाजों की महारत हमें जीत दिला सकती है.
इस विश्व कप में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा है. खासकर तेज गेंदबाजों का, लेकिन स्पिनर्स ने भी बेहतरीन काम किया है. टीम इंडिया की गेंदबाजों ने इस विश्व कप में अपने दम पर खड़े होकर तीन बार विश्व चैम्पियन बनाने की जिम्मेदारी लेने का मौका पाया है.
मोहम्मद शमी ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं, उन्होंने विपक्षी टीम के 24 बल्लेबाजों को आउट किया है. जसप्रीत बुमराह भी उनके पीछे हैं, उन्होंने 20 विकेट लिए हैं और कुलदीप यादव ने भी 15 विकेट हासिल किए हैं.
यह दिखता है कि ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए हमारे गेंदबाजों की जरूरत है. इस बारीक जंग में हमारे गेंदबाजों को अपने शानदार प्रदर्शन के साथ बल्लेबाजों को परेशान करना होगा. उम्मीद है कि वे हमें तीसरी बार विश्व चैम्पियन बनाने का सुनहरा मौका दिला सकें.
ये भी पढ़िए- IND vs AUS World Cup Final: बुमराह ने दिखाई अपनी गेंद की धार, एक झटके में मार्श और स्टीव स्मिथ को भेजा पवेलियन