पटना : IBPS Clerk Result 2022: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. वे आईबीपीएस की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती से सरकारी बैंक में क्लर्क के 6035 पदों पर वैकेंसी निकाली है. साथ ही प्री परीक्षा 3 सितंबर को आयोजित की गई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें परिणाम
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) की परीक्षा देने वाले परिक्षर्थी अधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते है. इसके लिए सबसे पहले उम्मीदवार को अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. उसके बाद IBPS clerk main result 2022 के लिंक पर क्लिक करें. जब पेज खुल जाए तो उम्मीदवार अपनी डिटेल्स डालकर परिणाम चेक कर लें. जब परिक्षार्थी अपना परिणाम देख लें तो उसके बाद इसका प्रिंट आउट भी निकाल लें.


दो अक्टूबर को होगा मेन्स परीक्षा का आयोजन
बता दें कि बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) की परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार अब मेन्स परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. प्री परीक्षा के बाद मेन्स परीक्षा के लिए आईबीपीएस ने तारीख घोषित कर दी है. अब मेन्स परीक्षा का आयोजन 2 अक्टूबर को होगा. साथ ही बता दें कि आईबीपीएस की अधिकारिक वेबसाइट पर मेन्स परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड भी जार कर दिया जाएगा.


जानें किन बैंकों में होगी भर्तियां
बता दें कि आईबीपीएस परीक्षा में पास होने वाले परीक्षर्थियों को बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ इंडिया,केनरा बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, पंजाब एंड सिंध बैंक में नौकरी मिलेगी.


ये भी पढ़िए - Tulsi Tea: रोज पीजिए तुलसी की एक प्याली चाय, कई बीमारियां रहेंगी दूर