ICC Awards 2022: अगले चार दिन में होगा तीनों फॉर्मेट में बेस्ट खिलाड़ी ऐलान, सूर्यकुमार यादव और स्मृति मंधाना भी रेस में
ICC Awards 2022: साल 2022 में क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वालों खिलाड़ियों के लिए सोमवार से आईसीसी अवॉर्ड्स का एलान शुरू हो रहा है. 23 जनवरी से 26 जनवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम में अलग-अलग कैटेगरी के कुल 18 अवॉर्ड्स की घोषणा की जाएगी. इनमें 13 व्यक्तिगत और 5 टीम अवॉर्ड शामिल हैं.
पटना:ICC Awards 2022: साल 2022 में क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वालों खिलाड़ियों के लिए सोमवार से आईसीसी अवॉर्ड्स का एलान शुरू हो रहा है. 23 जनवरी से 26 जनवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम में अलग-अलग कैटेगरी के कुल 18 अवॉर्ड्स की घोषणा की जाएगी. इनमें 13 व्यक्तिगत और 5 टीम अवॉर्ड शामिल हैं. बता दें कि इन अवॉर्ड्स के लिए आईसीसी ने पिछले साल दिसंबर में ही हुए शॉर्टलिस्ट टीमों और खिलाड़ियों के नाम का एलान किया था. जिनके लिए दुनियाभर के क्रिकेट फैंस और ICC वोटिंग अकेडमी ने वोट किया है.वोटिंग का समय अब खत्म हो चुका है. ऐसे में अब इन वोटों की मदद से अवॉर्ड्स का एलान होना बाकी है.
जानें किस दिन कौन से अवॉर्ड का अनाउंसमेंट होगा?
23 जनवरी
आईसीसी टी20 इंटरनेशनल टीम ऑफ दी ईयर(पुरुष)
आईसीसी टी20 इंटरनेशनल टीम ऑफ दी ईयर(महिला)
24 जनवरी
आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ दी ईयर(पुरुष)
आईसीसी पुरुष वनडे टीम ऑफ दी ईयर(पुरुष)
आईसीसी वनडे टीम ऑफ दी ईयर(महिला)
25 जनवरी
आईसीसी पुरुष टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ दी ईयर
आईसीसी महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ दी ईयर
आईसीसी इमर्जिंग पुरुष क्रिकेटर ऑफ दी ईयर
आईसीसी इमर्जिंग महिला क्रिकेटर ऑफ दी ईयर
आईसीसी पुरुष एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ दी ईयर
आईसीसी महिला एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ दी ईयर
26 जनवरी
आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ दी ईयर(पुरुष )
आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ दी ईयर(पुरुष)
आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ दी ईयर(महिला)
आईसीसी अंपायर ऑफ दी ईयर
आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड
रचेल हेहोई फ्लिंट ट्रॉफी (आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ दी ईयर)
सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी (आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ दी ईयर)
ये दो अवॉर्ड सबसे बड़े
बता दें कि हर खिलाड़ी की नजर आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ दी ईयर अवॉर्ड पर होती. इस अवॉर्ड को जीतने वाले खिलाड़ी को सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी दी जाची. इस अवॉर्ड के लिए बेन स्टोक्स, बाबर आजम, टिम साउदी और सिकंदर रजा नाम दिया गया है. वहीं आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ दी ईयर की टक्कर स्मृति मंधाना, नताली शीवर, एमलिया कैर और बेथ मूनी के बीच है. इस अवॉर्ड को जीतने वाले खिलाड़ी को रचेल हेहोई फ्लिंट ट्रॉफी प्रदान की जाती है.