​Sambhal News: संभल में दिनदहाड़े फिर चली गोलियां, वकील को हमलावरों ने बनाया निशाना
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2563712

​Sambhal News: संभल में दिनदहाड़े फिर चली गोलियां, वकील को हमलावरों ने बनाया निशाना

Sambhal News: संभल में अधिवक्ता पर बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग की. अधिवक्ता को चार गोलियां लगीं, जिसमें एक गोली सीने में और तीन गोली कमर में लगी. हमलावर बदमाश फरार हो गए.

Sambhal News

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में अधिवक्ता पर बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग की. बाइक सवार बदमाशों ने चार गोलियां मारीं, जिसमें से एक सीने में और तीन कमर में लगी. घायल अधिवक्ता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना का कारण एक शादी के बाद की रंजिश बताया जा रहा है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.

कैसे हुई वारदात? 
बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे अधिवक्ता सत्यपाल दूध लेने के लिए अपने घर से बहजोई बाईपास तक गए थे. वापस लौटते समय करीब 10 बजे, गांव के नजदीक अचानक एक बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे. उन्होंने तमंचा निकालकर अधिवक्ता पर फायरिंग शुरू कर दी. 

पहली गोली लगने के बाद भागने की कोशीश करी तो...
पहली गोली सीने में लगते ही सत्यपाल भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन हमलावरों ने पीछे से तीन गोलियां दागीं, जो उनकी कमर में लगीं. गोली लगने के बाद अधिवक्ता जमीन पर गिर गए. उनकी चीख-पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हुए, जिसके बाद हमलावर फरार हो गए. 

विवाद का कारण  
घायल अधिवक्ता ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने अपने साले की शादी कराई थी. इसी बात को लेकर निकट के गांव पुरा के कुछ लोग उनसे रंजिश मानते थे. अधिवक्ता ने एक आरोपी का नाम बताया है, जबकि दूसरा आरोपी उसका साथी बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष अलग-अलग जातियों से हैं, लेकिन विवाद का वास्तविक कारण अभी स्पष्ट नहीं है. 

पुलिस की कार्रवाई  
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अधिवक्ता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहजोई में भर्ती कराया. वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. बहजोई थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों हमलावरों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

यह भी पड़ें : Sambhal ASI Survey: संभल में मिले प्राचीन शिव मंदिर और कुएं का होगा ASI सर्वे, खुल सकते हैं कई बड़े राज

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Moradabad Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news