नितिन नवीन पर हुए हमले को लेकर मंत्री रामसूरत राय का बड़ा बयान, कहा-दोषियों पर कार्रवाई न हुई तो...
बिहार के कैमूर पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय ने झारखंड में मंत्री नितिन नवीन पर हुए हमले की निंदा किया और कहा कि झारखंड की सरकार चलाने योग्य नहीं है और उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.
Patna: बिहार के कैमूर पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय ने झारखंड में मंत्री नितिन नवीन पर हुए हमले की निंदा किया और कहा कि झारखंड की सरकार चलाने योग्य नहीं है और उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर दूसरे राज्य के मंत्री झारखंड में सुरक्षित नहीं है तो वैसी सरकार रहने से कोई फायदा नहीं है. अगर समय रहते झारखंड के सरकार हेमंत सोरेन ने कार्रवाई नहीं तो इसका बदला लिया जाएगा.
बिहार सरकार के राजस्व मंत्री मंत्री रामसूरत राय ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि मंत्री नितिन नवीन पर झारखंड में हुए हमला बहुत ही निंदनीय है. वहां की सरकार इसे गंभीरता से ले नहीं तो पूरी कार्रवाई की जाएगी. झारखंड की सरकार इस मामले की जांच करा दोषियों पर करवाई करें नहीं तो इसका बदला लिया जाएगा. नितिन नवीन अपने निजी काम से झारखंड गए हुए थे. उन पर हमला करने वाले के खिलाफ FIR होनी चाहिए और जांच के बाद कार्रवाई होनी चाहिये.
नितिन नवीन ने सुनाई थी आपबीती
झारखंड की राजधानी रांची में शुक्रवार को अपनी कार पर हुए हमले के बाद बाल-बाल बचे बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने राज्य वापस आने पर शनिवार को यहां अपनी आपबीती सुनायी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नवीन पड़ोसी राज्य झारखंड में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए गए थे लेकिन वह पैगंबर के खिलाफ अपमानजनक बयानों के आरोप में पार्टी से निलंबित नुपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल के विरोध में रांची में प्रदर्शन के दौरान सांप्रदायिक दंगे की चपेट में आ गए.
नवीन ने पत्रकारों से कहा, 'हमलोग अपने होटल में थे, तभी हमने सुना कि शुक्रवार की नमाज के बाद प्रदर्शन हो रहे हैं. दोपहर तीन बजे के बाद हमें पता चला कि स्थिति नियंत्रण में है इसलिए हमलोग अपने घर लौटने के उद्देश्य से वहां से निकल गए.'