पटना: India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए एशिया कप का तीसरे मैच को बारिश के बीच में रद्द कर दिया गया. बता दें कि श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में खेले गए इस मैच से पहले मौसम विभाग 90 प्रतिशत ये संभावना जताई थी कि आज बारिश होगी. जिसके बाद दूसरी पारी में काफी देर तक बारिश नहीं रुकने के बाद मैच को रद्द कर दिया है. इससे पहले पहली पारी में भी बारिश ने कई बार खलल डाला था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


मैच के रद्द होने के साथ ही ग्रुप ए में पाकिस्तान की टीम टॉप पहुंच गई है. वहीं भारत को अगले दौर में पहुंचने के लिए नेपाल के खिलाफ होने वाले मैच को हर हाल में जीतना होगा. वहीं मैच की अगर बात करें तो भारत ने इस मैच में पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. जिसके बाद भारत की शुरुआत काफी खराब रही. जल्दी विकेट गंवाने के बाद भारतीय काफी संघर्ष करती हुई नजर आई. जिसके बाद ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने भारतीय पारी को संभाला. वहीं पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने एक बार फिर से भारतीय ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों को अपना निशाना बनाया. उन्होंने ने पहले कप्तान रोहित शर्मा और फिर विराट कोहली को आउट करके भारत को संकट में डाल दिया.


जिसके बाद किशन और पांड्या ने भारत की लड़खड़ाती हुई पारी को संभाला. ईशान किशन ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शानदार 82 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 2 छक्के निकले. वहीं हार्दिक पांड्या ने 7 चौके और  1 छक्के की मदद मदद से 87 रन बनाए. दोनों 138 रनों ऐतिहासिक साझेदारी करते हुए भारत के स्कोर को 50 ओवर में 266 तक पहुंचाया. भारत की तरफ से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 4, रोहित शर्मा 11, शुभमन गिल 10 और रवींद्र जडेजा 14 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए.


ये भी पढ़ें- Ishan Kishan Half Century: भारतीय टीम के नए संकटमोचक बने ईशान किशन, विश्व कप के लिए ठोका दावा