Trending Photos
पटना: Ishan Kishan Half Century Against Pakistan: टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों का एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बिहार के लाल ईशान किशन ने भारतीय पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठाते हुए संकटमोचक की भूमिका निभाई है. ईशान किशन ने इस मैच में वनडे में लगातार चौथा अर्धशतक पूरा करने के साथ ही हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर भारत की गिरती हुई पारी को संभाला. ईशान ने इस मैच में अपने वनडे करियर का यह 7वां अर्धशतक लगाया. ईशान जब क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरे थे तो उस समय भारतीय टीम 48 के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा चुकी थी. बता दें कि आमतौर पर ओपनिंग बल्लेबाजी करने वाले ईशान इस मैच में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे.
ईशान किशन ने एक छोर को मजबूती से पकड़ने के अलावा रनों की गति को तेज रखने के साथ पाक गेंदबाजों को उन पर दबाव भी नहीं बनाने दिया. ईशान किशन इस मैच में बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे थे. लेकिन 82 के स्कोर पर एक बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आउट हो गए. आउट होने से पहले ईशान किशन ने 82 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए. ईशान किशन ने इस मैच में संकटमोचक की भूमिका निभाते हुए भारत को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचने मदद किया.
बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद शाहीन अफरीदी ने भारतीय टीम को रोहित शर्मा और विराट कोहली के रूप में 2 बड़े झटके दिए. जिसके बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई. इसी के साथ ईशान किशन ने विश्व के लिए टीम इंडिया के पहली पसंद के विकेटकीपर बल्लेबाज बनने के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है.