Independence Day 2023 Wishes, 15 August Wishes in Hindi: भारत को आजाद कराने में हमारे देश के वीर सपूतों का अहम योगदान हैं. जिसकी वजह से ही भारत को 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता हासिल की थी. 15 अगस्त (Independence Day 2023) हर भारतवासी के लिए बहुत ही खास और महत्वपूर्ण है. इसी दिन भारतवासियों को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिली थी. इस दिन स्वतंत्रता हासिल करने की लड़ाई में शहीद हुए वीर सपूतों को याद किया जाता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


हर साल 15 अगस्त को बड़े ही धूमधाम और उत्साह से पूरे देश में मनाया जाता है. ऐसे में इस बार जब देश अपनी आजादी का 76वां साल मना रहा है. इस अवसर पर आप अपने प्रियजनों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खास संदेश विशेज (Happy Independence Day 2023 Best Wishes in Hindi) भेज सकते है और सभी के दिलों में देशभक्ति का जज्बा जगा सकते है और आजादी का जश्न मना सकते है. 


स्वतंत्रता दिवस संदेश (Happy Independence Day 2023 Best Wishes)


1. हिंदू,मुस्लिम, सिख, ईसाई
आपस में सब भाई-भाई
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूं, तू पढ़ ले कुरान
सब मिलजुलकर मनाए हमारा ये दिन खास
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.


2. इसी जगह इसी दिन तो हुआ था ये ऐलान 
अँधेरे हार गए ज़िंदाबाद हिन्दोस्तान 
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.


3. भले हमारा धर्म कोई भी हो, 
आखिर में हम सब भारतीय हैं. 
हमारा देश दुनिया में,
सबसे समृद्ध देश बने यही कामना है.
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.


4. आजादी की कभी शाम ना होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है लहू की एक बूँद भी रगों में
तब तक भारत माता का आंचल नीलाम ना होने देंगे.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.


5. इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना,
रौशनी होगी, चिरागों को जलाए रखना।
लहू देकर जिसकी हिफाजत की हमने,
उस तिरंगे को आँखों में बसाए रखना।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.


6. आजादी की कभी शाम ना होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे
बची है लहू की एक बूंद भी रगों में
तब तक भारत माता का आंचल नीलाम ना होने देंगे
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.


7. याद करो वो नजारा, शहीदों की व्यथा 
और उनके दिल की ज्वाला को याद करें,
जिनके खून के बहने से मिली थी आजादी 
उनके खून की वो धारा याद करें.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.


8.मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूं, 
वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूं,
क्यों पढ़ते हो मेरी आंखों में नक्शा किसी और का 
देशभक्त हूं, दिल में हिंदुस्तान रखता हूं.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.


9. सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
निश्छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है. 
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.


10. संस्कार, संस्कृति और शान मिले
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले
रहे हम सब ऐसे मिल-जुल कर
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.


यह भी पढ़ें- Gold Prices: आजादी के बाद से अबतक 665 गुना बढ़ गए सोना के दाम, जानिए उस समय क्या था Gold का रेट?