पटना : भारतीय रेलवे त्योहारी सीजन में हर बार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करता रहता है. इस बार सावन के महीने में रेलवे ने श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेल ने विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. ये भगवान शिव के भक्तों के लिए एक अच्छी खबर है. भक्तों के लिए पटना, गया, जयनगर, रक्सौल और सरायगढ़ से मधुपुर और देवघर के लिए चलाई जाएंगी. आइए, इन विशेष ट्रेनों के बारे में विस्तार से जानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पटना-मधुपुर-पटना श्रावणी मेला स्पेशल (गाड़ी संख्या 03266/03265)


  • यह विशेष ट्रेन पटना से मधुपुर और वापस पटना के बीच चलेगी.


गया-मधुपुर-गया श्रावणी मेला स्पेशल (गाड़ी संख्या 03653/03654)


  • यह ट्रेन गया से मधुपुर के बीच चलेगी, और इसका रास्ता नवादा, किउल, झाझा और जसीडीह से होकर गुजरेगा.


जयनगर-आसनसोल-जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल (गाड़ी संख्या 05597/05598)


  • यह ट्रेन जयनगर से आसनसोल और वापस जयनगर के बीच सप्ताह में तीन दिन चलेगी.


रक्सौल-देवघर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल (गाड़ी संख्या 05551/05552)


  • यह ट्रेन रक्सौल से देवघर और वापस रक्सौल के बीच सप्ताह में तीन दिन चलेगी.


सरायगढ़-देवघर-सरायगढ़ श्रावणी मेला स्पेशल (गाड़ी संख्या 05573/05574)


  • यह विशेष ट्रेन सरायगढ़ से देवघर और वापस सरायगढ़ के बीच चलेगी.


जानकारी के लिए बता दें कि इन विशेष ट्रेनों का संचालन श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम और आरामदायक बनाने के लिए किया जा रहा है. श्रावणी मेला एक महत्वपूर्ण धार्मिक उत्सव है, जिसमें भारी संख्या में लोग देवघर में बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के लिए आते हैं. इन विशेष ट्रेनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को उनकी यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा. पूर्व मध्य रेल ने इन विशेष ट्रेनों के संचालन का निर्णय इसलिए लिया है ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु आसानी से और सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें. इन ट्रेनों की समय सारणी और अन्य विवरण रेल मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे, जिससे यात्री अपनी यात्रा की योजना आसानी से बना सकेंगे.


इनपुट- जी बिहार झारखंड


ये भी पढ़िए-  Kaimur News: मोहर्रम को लेकर जिला प्रशासन सख्त, झंडे और टीशर्ट की छपाई करने वाली प्रेस पर छापेमारी