पटनाः Indian Railways: देशभर में ठंड का प्रकोप जारी है. वहीं ट्रेनों में सवारी करने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. हर रोज बड़ी संख्या में लोग रेल से यात्रा करते है. सभी यात्रियों की सुविधा देखते हुए रेलवे ने आज भी कई ट्रेनें रद्द की है और कई ट्रेनों के रूट्स डायवर्ट किए है. हालांकि इसके वजह से यात्रियों को थोड़ी तकलीफ का सामना करना पड़ता है. इसी वजह से रेलवे इसकी जानकारी अपनी वेबसाइट पर भी जानकारी शेयर की है. रेलवे ने इसकी जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर शेयर की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

18 ट्रेन रिशेड्यूल
वहीं उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में कोहरा होने के वजह से 16 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. रेलवे विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, कोहरे के चलते शुक्रवार को भारतीय रेलवे ने 326 ट्रेनों को रद्द किया है और 16 ट्रेनें लेट चल रही हैं. इसके साथ ही 18 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है. घने कोहरे की वजह से रोजाना कई ट्रेनें देरी से चल रही है.


ये ट्रेनें चल रहीं लेट 
बता दें कि रेलवे के मुताबिक आज 280 ट्रेनों को रद्द किया गया है. 46 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. 18 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है. 13 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. 16 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. जिनमें बिहार से चलने वाली अधिकतर ट्रेनें शामिल हैं. बिहार की दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर की ओर से चलने वाली ट्रेनें देरी से चल रही है.



ये ट्रेनें हुई रद्द
जानकारी के मुताबिक कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. रद्द ट्रेनों में बक्सर, गरीब रथ बांद्रा टर्मिनस- दिल्ली सराय रोहिल्ला,  पठानकोट, जोगिंदर नगर, धुरी- बठिंडा, फरुखनगर- दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली सराय रोहिल्ला, फरुखनगर, अंबाला कैंट जंक्शन, लुधियाना, बनारस, हमसफर जयनगर- अमृतसर, कर्मभूमि सुपरफास्ट न्यू जलपाईगुड़ी, अमृतसर, आगरा, अजमेर, आनंद विहार टर्मिनल- भागलपुर, प्रताप एक्सप्रेस कोलकाता टर्मिनस, बीकानेर, पूर्वोत्तर एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल, कामख्या, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस नई दिल्ली, जयनगर, लखनऊ डबल डेकर एसी आनंद विहार टर्मिनल- लखनऊ, झारखंड आनंद विहार टर्मिनल, हतिया और जनसाधारण एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल- दानापुर आदि शामिल हैं.


यह भी पढ़ें- Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल डीजल के कीमतों ने दी लोगों को राहत, जानें बिहार में लेटेस्ट रेट