International Friendship Day: बेवजह है तभी तो.... अपने `जिगरी यार` को भेजें ये प्यारी शायरी, पुरानी यादों को करें ताजा
International Friendship Day: जिसे दिल की कलम ओर मोहब्बत की इंक कहते है. जिसे लम्हों की किताब और यादों का कवर कहते है. यही वो सब्जेक्ट है जिसे दोस्ती कहते है.
पटनाः International Friendship Day: जिसे दिल की कलम ओर मोहब्बत की इंक कहते है. जिसे लम्हों की किताब और यादों का कवर कहते है. यही वो सब्जेक्ट है जिसे दोस्ती कहते है. जिंदगी हमे ये चुनने का अवसर नहीं देती कि हमारे मम्मी-पापा कौन हो, हमारे भाई-बहन कौन हो या फिर हमारे मामा-मामी, चाचा-चाची कौन हो. दुनिया में सिर्फ दो ऐसे रिश्ते है जो हम खुद बनाते है. एक जीवनसाथी और दूसरा दोस्त. हालांकि कई बार जीवनसाथी भी माता-पिता के द्वारा चुन लिया जाता है. तो हमारी जिंदगी में हमारी पसंद के बस दोस्त रह जाते है. 30 जुलाई को हर साल इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. इस दिन का उद्देश्य दोस्ती का जश्न मनाने के साथ-साथ नए लोगों से मिलने और दोस्त बनाने के विचार को बढ़ावा देना है. तो आइए आज अपने स्नेह का इजहार इन संदेशों के माध्यम से करते हैं.
1. दिन बीत जाते है सुहानी यादे बनकर,
बाते रह जाती है कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे,
कभी मुस्कान तो कभी आंखो का पानी बन कर".
हैपी फ्रेंडशिप डे दोस्त..
2. मेरे सारे सीक्रेट्स तुम्हें पता हैं, किसी के सामने उगलना मत,
जरा तारीफ कर दूं तुम्हारी तो ज्यादा उछलना मत,
तुम्हारे साथ गप्पे मारना दुनिया का सबसे प्यारा काम है.
पसंदीदा की लिस्ट में सबसे ऊपर तुम्हारा ही नाम है.
हैपी फ्रेंडशिप डे दोस्त..
3. इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है
इश्क मेरी रूह, तो दोस्ती मेरा ईमान है
इश्क पर तो फिदा कर दूं अपनी पुरी जिंदगी पर दोस्ती पर
मेरा इश्क भी कुर्बान है
हैपी फ्रेंडशिप डे दोस्त..
4. दोस्त एक जैसे सारे नहीं होते
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते
तुमसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ
कौन कहता है जमीन पर तारे नहीं होते.
हैपी फ्रेंडशिप डे दोस्त..
5. दोस्ती भी क्या गज़ब की चीज़ होती है,
मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती है.
जो पकड़ लेते है ज़िन्दगी में दामन इसका,
समझ लो के जन्नत उनके बिलकुल करीब होती है".
हैपी फ्रेंडशिप डे दोस्त..
6. एक चिंगारी आग से कम नहीं होती,
सादगी श्रृंगार से कम नहीं होती,
ये तो सिर्फ सोच का फर्क है,
वरना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती.
हैपी फ्रेंडशिप डे दोस्त..
7. क्यों मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
क्यों गम को बांट लेते हैं दोस्त,
ना रिश्ता का खून का रिवाज से बंधा,
फिर भी जिंदगीभर साथ देते हैं दोस्त.
हैपी फ्रेंडशिप डे दोस्त..
8. यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं
स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है.
हैपी फ्रेंडशिप डे दोस्त..
9. बेवजह है तभी तो दोस्ती है
वजह होती तो व्यापार होता.
हैपी फ्रेंडशिप डे दोस्त..
10. आज मत करो पढ़ाई, आओ सब मस्ती करते हैं
सारे फ्रेंड्स मिलकर पार्टी करते हैं
हां, बिल चुकाने में कोई बदमाशी नहीं करेगा
मैं बाद में दे दूंगा, ये कोई नहीं कहेगा
अपनी पॉकेट मनी से सब अपना हिस्सा देंगे
आज सब मिलकर जिंदगी का मजा लेंगे.
हैपी फ्रेंडशिप डे दोस्त..
यह भी पढ़े- पटना जू में आए नन्हें मेहमानों का इंटरनेशनल टाइगर डे पर हुआ नामकरण, सीएम नीतीश कुमार ने किया नामकरण