International Yoga Day 2024: बिहार भाजपा `अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस` पर प्रत्येक मंडल में आयोजित योग शिविर
International Yoga Day 2024: आज 21 जून को राज्यभर में योग दिवस मनाया जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज 21 जून को भाजपा प्रत्येक मंडल में योग शिविर आयोजित करेगी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी योग दिवस के मौके पर पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में योगाभ्यास करेंगे.
पटना: International Yoga Day 2024: आज 21 जून को राज्यभर में योग दिवस मनाया जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज 21 जून को भाजपा प्रत्येक मंडल में योग शिविर आयोजित करेगी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी योग दिवस के मौके पर पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में योगाभ्यास करेंगे. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है. पार्टी प्रत्येक मंडल में कम से कम एक योग शिविर आयोजित करेगी. इस मौके पर योग प्रशिक्षकों एवं योग को बढ़ावा देने वाले व्यक्तियों व संस्थानों को सम्मानित भी किया जाएगा.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मंत्री मंगल पांडेय, प्रेम कुमार पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में योगाभ्यास करेंगे. इसके अलावा दीघा घाट योग शिविर में मंत्री रेणु देवी, सांसद रविशंकर प्रसाद, मंत्री नितिन नवीन, विधायक संजीव चौरसिया योग शिविर में शिरकत करेंगे.
जबकि, प्रदेश कार्यालय शिविर में प्रदेश संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया और मंत्री दिलीप जायसवाल योगाभ्यास करेंगे. बेतिया के महाराजा स्टेडियम में सांसद संजय जायसवाल और मंत्री जनक राम योगाभ्यास करेंगे. सार्वजनिक कार्यक्रम जैसे शिक्षण संस्थान, सामाजिक संस्थाओं इत्यादि द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भी भाजपा के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे.
यह भी पढ़ें- आरक्षण पर पटना हाई कोर्ट के फैसले को लेकर मुकेश सहनी ने BJP को घेरा, कहा- सरकार उच्चतम न्यायालय जाए
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024 की थीम
हर साल, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस योग दिवस के लिए खास थीम तय की जाती है. इस साल 2024 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम 'स्वयं और समाज के लिए योग' तय की गई है.
इनपुट- आईएएनएस के साथ
यह भी पढ़ें- ‘एक बार पीएम के पैर पकड़ लें...’, 65 फीसद आरक्षण खारिज होने के बाद तेजस्वी ने सीएम नीतीश को दी सलाह