IPL 2024 Retention: इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन से पहले होने वाली नीलामी को लेकर पिछले कुछ दिनों में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी. सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की थीकि गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या वापस से अपवी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में जाने वाले हैं. हालांकि इन सभी बातों से अब पर्दा उठ गया है और सारी की सारी अटकलों पर पूरी तरह से विराम लगा गया है. हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियंस टीम में वापस जाने की खबरें अफवाह निकली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


गुजरात टाइटंस को इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जिताने वाले कप्तान हार्दिक पंड्या आईपीएल के अगले सीजन में भी गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते और कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. गुजरात टाइटंस की तरफ रिटने खिलाड़ियों की लिस्ट में हार्दिक पंड्या को कप्तान के तौर पर दिखाया गया है. इसके साथ ही मुंबई इंडियंस के साथ हार्दिक पंड्या को ट्रेड करने की खबरों पर विराम लग गया है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में इसको लेकर लगातार चर्चा हो रही थी कि क्या हार्दिक अपनी पुरानी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस की तरफ से 2023 में खेलने उतरेंगे या मौजूदा टीम गुजरात के साथ ही बने रहेंगे.


इन खिलाड़ियों को गुजरात टाइटन्स ने किया रिटेन (Gujarat Titans Retention List)


हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, शुबमन गिल, मैथ्यू वेड, राशिद खान, केन विलियमसन, रिद्धिमान साहा, अभिनव मनोहर, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, आर साई किशोर, राहुल तेवतिया, जोश लिटिल, मोहित शर्मा


इन खिलाड़ियों को गुजरात टाइटंस ने किया रिलीज (Gujarat Titans Release Players List)


यश दयाल,केएस भरत,शिवम मावी, प्रदीप सांगवान, उर्विल पटेल, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, दासुन शनाका


मुंबई इंडियंस ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन (Mumbai Indians retention)


रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, डेवाल्ड ब्रेविस, स्काई, तिलक वर्मा, टिम डेविड, जसप्रित बुमराह,  विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, कैम ग्रीन, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडोर्फ, रोमारियो शेफर्ड (ट्रेड)


ये भी पढ़ें- Jharkhand News: रामगढ़ में स्कूली छात्राओं से छेड़खानी, धार्मिक नारे लगाने का दबाव डाला, 100 लोगों के खिलाफ केस दर्ज