Jharkhand News: रामगढ़ में स्कूली छात्राओं से छेड़खानी, धार्मिक नारे लगाने का दबाव डाला, 100 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1979813

Jharkhand News: रामगढ़ में स्कूली छात्राओं से छेड़खानी, धार्मिक नारे लगाने का दबाव डाला, 100 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

Jharkhand News: रामगढ़ के आरबी प्लस टू उच्च विद्यालय सांडी के छात्र-छात्राओं पर स्कूल से छुट्टी हो जाने के बाद घर लौटते समय समुदाय विशेष के लड़कों ने छेड़खानी की.

Jharkhand News: रामगढ़ में स्कूली छात्राओं से छेड़खानी, धार्मिक नारे लगाने का दबाव डाला, 100 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

रामगढ़: Jharkhand News: झारखंड के रामगढ़ जिले के सांडी इलाके से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक स्कूल की छात्राओं से छेड़खानी और मारपीट की घटना के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. आरोप है कि एक समुदाय विशेष के लोगों ने स्कूल की लड़कियों से छेड़खानी करने के साथ साथ उनके उपर धार्मिक नारे लगाने का भी दबाव डाला और छात्र-छात्राओं ने जब इसका विरोध किया तो सभी को लाठी-डंडों से पीटा. इसके अलावा सभी पर पत्थर भी फेंके गए.

वहीं इस हमले में दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं घायल भी हो गए हैं. घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है. जिसके बाद शनिवार को पुलिस की निगरानी में स्कूल का संचाल किया गया. वहीं इस घटना के विरोध में करीब पांच सौ छात्र-छात्राओं ने रामगढ़ के रजरप्पा थाने का घेराव किया. वहीं पुलिस की कहना है कि घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस मामले में 10 नामजद समेत 100 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

वहीं झारखंड प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और रामगढ़ के विधायक सुनीता चौधरी ने इस मामले में पुलिस-प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं आरबी प्लस टू उच्च विद्यालय सांडी के छात्र-छात्राओं ने पूरी बात बताते हुए कहा कि स्कूल से छुट्टी हो जाने के बाद सभी वापस घर लौट रहे थे. इस बीच समुदाय विशेष के लड़के छेड़खानी करने लगे और नारे लगाने को कहने लगे. उन्होंने जब इसका विरोध किया तो पिटाई कर दी गई. जिसमें दो दर्जन से भी ज्यादा छात्र-छात्राएं घायल हो गए. सभी घायल  छात्र-छात्राओं का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया.  

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: नित्यानंद राय और उपेंद्र कुशवाहा की मुलाकात पर सियासत शुरू, महागठबंधन ने किया बड़ा दावा

Trending news