पटनाः IPS Transfer In Bihar: बिहार में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चल पड़ी है. नए साल के शुरुआती महीने में ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. राजधानी पटना से एक बार फिर आईपीएस अधिकारियों के तबादले की खबर सामने आई है. नए साल में 8 जनवरी को 6 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. इसकी जानकारी गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि कुछ वक्त पहले साल 2024 खत्म होने से पहले ही यानी 28 दिसंबर को भी आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था. इस दिन 62 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था. इन 62 आईपीएस अधिकारियों को अगले आदेश तक पदस्थापित किया गया था. 


यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव को लगा बड़ा झटका, 4 विधायकों ने छोड़ा पार्टी का साथ


गृह विभाग ने इन 6 आईपीएस अधिकारियों की लिस्ट जारी कर दी है. इन 6 अधिकारियों में कुछ को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है तो कुछ का ट्रांसफर किया गया है. राज्य सरकार ने जमुई के एसपी का ट्रांसफर कर दिया है. चंद्र प्रकाश को जमुई एसपी पद से हटाया गया है. वहीं हरिशंकर कुमार को पुलिस अधीक्षक रेल कटिहार का बनाया गया है. दीपक रंजन कमांडेंट बी सैप 3 बने रहेंगे.


वहीं नीरज कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक आतंकवाद निरोधक दस्ता बने हैं. संजय भारती सहायक पुलिस महानिरीक्षक निरीक्षक बिहार के बने है. प्रमोद कुमार यादव को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है बीएनपी 1 का और जमुई के स्पीच चंद्र प्रकाश को कमांडेंट बीएनपी 12 बोधगया बनाया गया है. नीचे देखें पूरी लिस्ट- 



इनपुट- सनी कुमार 


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!