RJD MLA Left Party: बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव इन दिनों में कार्यकर्ता दर्शन और संवाद दौरा कर रहे हैं. इसी बीच राजद के चार विधायकों ने अपनी इच्छा से पार्टी को छोड़ दिया है.
Trending Photos
पटनाः RJD MLA Left Party: बिहार में साल 2025 के अंत में यानी नवंबर में विधानसभा चुनाव होने है. इस चुनाव के लिए भी पार्टियां अभी से जोर शोर से तैयारी में लग गई है. सभी दल कमर कसकर मैदान में उतरे हुए हैं. इसी क्रम में बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी तैयारी में लगे हुए है और अपनी जमीनी पकड़ मजबूत करते नजर आ रहे है. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव इन दिनों में कार्यकर्ता दर्शन और संवाद दौरा कर रहे हैं. वहीं जब ऐसे में जब तेजस्वी यादव तक ये खबर पहुंचेगी कि उनकी पार्टी के चार विधायकों ने चुनाव से पहले ही उनका साथ छोड़ दिया है तो क्या होगा. बिहार की सियासत में उफान आने वाला है.
दरअसल, मुख्य विरोधी दल के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष को एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने बताया है कि राजद के चार विधायकों ने अपनी इच्छा से पार्टी को छोड़ दिया है. इस लिस्ट में प्रहलाद यादव, नीलम देवी, चेतन आनंद और संगीता कुमारी का नाम शामिल है.
इससे पहले 2024 में जब नीतीश कुमार ने महागठबंधन का साथ छोड़कर एनडीए के साथ आकर सरकार बनाई थी, तब राजद के तीन विधायक सत्तारूढ़ गठबंधन के पाले में आ गए थे. उस समय राजद नेता जेडीयू के विधायकों को तोड़ने की फिराक में थे और इसको लेकर रोज बयानबाजी भी हो रही थी, लेकिन विधानसभा में जब बहुमत साबित करने का समय आया, तब ये तीन विधायक सत्तारूढ़ गठबंधन के पाले में बैठे नजर आए. उसके बाद यह संख्या बढ़कर 4 हो गई है. यह राजद के लिए बहुत बड़ा झटका है. खासतौर से तब, जब विधानसभा चुनाव में एक साल से भी कम समय रह गया है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!