कच्ची दरगाह से राघोपुर जाना हुआ आसान, दो लेन का हुआ पीपा पुल
Bihar News: राघोपुर विधान सभा क्षेत्र के लोगों को पीपा पुल से आने जाने की समस्या को देखते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना सिटी के कच्ची के पास के पीपा पूल का बजट बढ़ा दिया है. जिसके बाद अब पीपा पुल को दो लेन का बना दिया गया है. जिसमे लगभग 14 करोड़ रुपए की खर्च आया है.
पटना:Bihar News: राघोपुर विधान सभा क्षेत्र के लोगों को पीपा पुल से आने जाने की समस्या को देखते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना सिटी के कच्ची के पास के पीपा पूल का बजट बढ़ा दिया है. जिसके बाद अब पीपा पुल को दो लेन का बना दिया गया है. जिसमे लगभग 14 करोड़ रुपए की खर्च आया है. वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के निर्देश पर पीपा पुल निर्माण कंपनी ने राघोपुर विधानसभा क्षेत्र को जोड़ने बाला कच्ची दरगाह का पीपा पूल दो लेन कर दिया है. एक लेन कच्ची दरगाह तो दूसरा पक्की दरगाह में बनाया गया है. इसको लेकर दियारा क्षेत्र में रहने वाले लोगों में खुशी देखी जा रही.
दो लेन का हुआ पीपा पुल
पीपा पुल दो लेन का हो जाने से एक लेन पर पड़ने वाले वाहनों का दबाव कम हो गया. साथ ही पीपा पुल पर आने जाने वाले यात्रियों को जाम की समस्या से होने वाली परेशानी से मुक्ति मिली है. वहीं राघोपुर वासियों का कहना था कि पीपा पुल का दो लेन हो जाने से दियारा वासियों के जाम की परेशानियों खत्म हो गई है. पीपा पुल से प्रतिदिन लाखो लोगो का आवागमन होता है, दो लेन का पीपा पुल बनने से दियारा क्षेत्र का आवागमन आसान हो गया है. उनका कहना था की लालू जी ने अपने शासनकाल में मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने एक पीपा पूल दिया था और अब उसी को बढ़ाते हुए उनके बेटे ने पीपा पूल को दो लेन का कर दिया है. जिससे आम जिंदगी आसान हो गयी है.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में हत्यारों को फांसी देने की मांग, पंखे से लटका मिला था छात्रा का शव
14 करोड़ हुआ लागत
बता दें कि एक लेन का पीपा पूल होने के कारण गाड़ियों का बहुत दबाव होता था जिसके कारण आए दिन पीपा पूल पर जाम की समस्याएं पैदा हो जाती थी,उसी को देखते हुए पीपा पूल के बजट को बढ़ाते हुए इस बार इसे लगभग 14 करोड़ कर दिया गया और अब ये पीपा पुल दो लेन का हो गया है. इस पुल के बन जाने से दियारा वासियों में खुशी की लहर है.
इनपुट- प्रवीण कांत