पटना: बिहार में राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें किसी न किसी का सहयोग चाहिए. उन्होंने कहा कि नीतीश का राजनीतिक सिद्धांतों से विसर्जन हो चुका है, देखते हैं, कुर्सी का विसर्जन कब होता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BJP-JDU में कभी नहीं रही एकता
उन्होंने भाजपा और जदयू के रिश्ते में आए खंटास के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि इन दोनों में कभी एकता थी ही नहीं. ये दोनों कुर्सी के लिए एक हुए हैं. दोनों एक-एक पैर के हैं और साथ आकर, एकजुट होकर चलने की कोशिश करते हैं.


'नीतीश में राजनीतिक ताकत नहीं'
जगदानंद सिंह ने नीतीश कुमार पर जोरदार सियासी हमला बोलते हुए कहा कि उनमें राजनीतिक ताकत ही नहीं है. उन्हें 2014 के लोकसभा चुनाव में इसका पता चल चुका है.


'नीतीश कुमार में स्थिरता कहां'
उन्होंने कहा कि वे ऐसे पौधे के समान हैं, जो बिना सहारे के बढ़ ही नहीं पाता. नीतीश को भी वैसे ही सहारा चाहिए, कभी मोदी का तो कभी लालू प्रसाद का. उन्होंने कहा कि इनमें स्थिरता ही कहां है.


उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की राजनीतिक सिद्धांतों का विसर्जन हो चुका है. कुर्सी का विसर्जन कब होता है, देखिए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार में आत्मसम्मान होता है तो इतनी बेइज्जती के बाद भी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर भाजपा के साथ नहीं बैठे रहते. भाजपा बार-बार साबित करता है, लेकिन ठुकरा नहीं दिए जाएं इस कारण नीतीश कुमार सबकुछ सहते हैं.


तेजस्वी यादव ही बनेंगे मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार के राजद द्वारा सहयोग किए जाने के संबंध में पूछे जाने पर राजद नेता ने कहा कि नीतीश सहयोग की चीज हैं क्या. उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि एक सदस्य के तौर पर उनका स्वागत है. उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री के तौर पर ठुकरा दिए गए हैं. मुख्यमंत्री की कुर्सी तेजस्वी के लिए जनता ने तय कर दिया है.


(आईएएनएस)