पटना: जेडीयू कल से बिहार के 26 जिलों में भाईचारा यात्रा की शुरुआत करने जा रही हैं. ऐसे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि राजद और कांग्रेस के वोट में सेंधमारी करने के लिए जेडीयू ये यात्रा कर रही है. इस मामले पर जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हर कदम वोट के लिए उठता है उनको समाज से इंसान से और लोगों से कोई मतलब नहीं है. भाजपा अपने हाथों में बारूद, आग और खून लेकर के समाज को तोड़ने पर उतारू है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


अनवर ने कहा कि नीतीश कुमार और उनकी टीम ने वोट की सियासत नहीं की हम लोगों ने समाज के हित में इसलिए उनको सोशल रिफॉर्मर भी कहा जाता है. नीतीश कुमार को सम्राट चौधरी और उनकी पार्टी की सोच हो सकती है हम लोग समाज को बनाने निकले हैं और भारतीय जनता पार्टी अपने हाथों में बारूद, आग और खून लेकर के समाज को तोड़ने पर उतारू है सत्ता हथियाना चाहती है.


उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कभी बिहार को तरजीह नहीं दी अगर तरजीह दी होती तो वह लोग बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे देते, मुझे तकलीफ हुई बिहार के वह लोग जिन्होंने अच्छी राजनीति की उनको बीजेपी ने अलग-थलग कर दिया, मैं ऑफर देता हूं सुशील मोदी और राधा मोहन सिंह को, यह लोग फंस गए बीजेपी में जाकर के और इनको जलील किया जा रहा है. हम लोग उन नेताओं का स्वागत करने के लिए तैयार हैं छोड़े ऐसी नफरत पार्टी को जिसने समाज को तोड़ रखा है. जनता दल यूनाइटेड ऐसे सभी नेताओं को जिनकी छवि अच्छी है उन लोगों का जेडीयू में स्वागत करेगी.


इनपुट- शिवम


ये भी पढ़िए-  Vastu Tips: सावधान! इस दिशा में बच्चों के लिए ना बनाएं कमरा, नहीं तो हमेशा रहेंगे बीमार