पटनाः JEE Advanced 2022 Registration: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) 2022 के लिए सात अगस्त से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक और योग्य छात्र 11 अगस्त तक आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं. जेईई एडवांस 2022 प्रवेश परीक्षा आईआईटी बॉम्बे द्वारा 28 अगस्त 2022 को आयोजित की जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रजिस्ट्रेशन के लिए ऐसे करें आवेदन
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) 2022  के रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले पहले जेईई एडवांस 2022 की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं. होमपेज पर मौजूद लिंक पर क्लिक करें. जेईई मेन 2022 लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके खुद को पंजीकृत करें. सभी पूछे गए विवरणों के साथ जेईई एडवांस 2022 आवेदन पत्र भरें. आवश्यकतानुसार स्कैन किए गए दस्तावेज अपलोड करें. निर्धारित गेटवे के माध्यम से जेईई एडवांस आवेदन शुल्क का भुगतान करें. इसके बाद आवेदन पत्र डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.


सुबह नौ बजे से 12 बजे तक होगा परीक्षा का पहला पेपर
बता दें कि जेईई एडवांस के लिए दो पेपर होंगे. जेईई एडवांस 2022 परीक्षा का पहला पेपर सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12 बजे तक शुरू होगा. जबकि दूसरा पेपर दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा. साथ ही छात्रों को दोनों पेपरों में उपस्थित होना अनिवार्य है. परीक्षा इस साल केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी. एसटी, एसटी वर्ग के अलावा सभी वर्गों के छात्रों के लिए आवेदन फीस 2800 तय की गई है. जबकि सभी वर्गों की छात्राओं के लिए आवेदन फीस 1400 रुपये तय की गई है.


ये भी पढ़िए- UPPSC Recruitment 2022: मेडिकल ऑफिसर पद के लिए बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन