Trending Photos
UPPSC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने यूपीपीएससी भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. ये वैकेंसी यूपीपीएससी में चिकित्सा अधिकारी (आयुर्वेद) ग्रुप-बी गजट के पदों के लिए निकली गई हैं. इस भर्ती के माध्यम से 611 पदों को भरा जाएगा है. आवेदन करने की लास्ट डेट 5 सितंबर, 2022 है. ऐसे में योग्य और इच्छुक उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट- uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
UPPSC Recruitment 2022: पदों की संख्या
611 (मेडिकल ऑफिसर (आयुर्वेद), ग्रुप-बी गजट)
UPPSC Recruitment 2022 आवेदन फीस
यूपीपीएससी भर्ती 2022 के लिए अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के आवेदकों के लिए 105 रुपये देने होंगे. वहीं, एससी, एसटी और पूर्व सैनिकों के लिए आवेदन की फीस 65 रुपये होगी. जबकि दिव्यांग आवेदक को आवेदन फीस के रूप में 25 रुपये भुगतान करने होंगे.
कैसे करें आवेदन
UPPSC Recruitment 2022 से जुड़ी सभी जानकारी उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.