JSSC Recruitment 2022: झारखंड के उद्योग विभाग में इन पदों पर निकली भर्तियां, उम्मीदवार जल्द करें आवेदन
जेएसएससी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का न्यूनतम 10वीं पास होना अनिवार्य है. इसमें सेरिकल्चर, सिल्क, वविंग, सिल्क डाईंग प्रिंटिंग शामिल है या फिर दो वर्षीय इंटर व्यावसायिक कोर्स सेरकल्चर, टेक्सटाइल्स में किया होना अनिवार्य है.
रांचीः JSSC Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा उद्योग विभाग में भर्तियां निकली है. बता दें कि उद्योग विभाग में कुल 455 पदों पर भर्तियां की जाएगी. साथ ही इस भर्ती परीक्षा में आवेदन करने की प्रक्रिया 11 सितंबर से शुरू होगी. इसके अलावा इसकी आखिरी तारीख 10 अक्टूबर है. साथ ही आवेदन फॉर्म में करेक्शन के लिए 16 से 19 अक्टूबर तक का समय दिया जाएगा.
जेएसएससी के लिए ये होनी चाहिए योग्यता
जेएसएससी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का न्यूनतम 10वीं पास होना अनिवार्य है. इसमें सेरिकल्चर, सिल्क, वविंग, सिल्क डाईंग प्रिंटिंग शामिल है या फिर दो वर्षीय इंटर व्यावसायिक कोर्स सेरकल्चर, टेक्सटाइल्स में किया होना अनिवार्य है. बता दें कि JSSC Recruitment 2022 के लिए पदों का विवरण इस प्रकार है. इसमें कीटपालन व समकक्ष में 268 पद भर्ती होगी. कुशल शिल्पी व समकक्ष मे 187 पद पर भर्ती होगी.
ऑफिसर, मिलेगी मोटी सैलरी
भर्ती के लिए क्या होगी आयुसीमा
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा उद्योग विभाग में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के लोगों को आयुसीमा में छूट मिलेगी. वहीं आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. झारखंड राज्य के एससी, एसटी जाति के अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क 50 रुपये का भुगतान करना होगा.
ये भी पढ़िए- सपना चौधरी के साथ खेसारी लाल आए मचाने धमाल, 'मटक-मटक' कर मचा रहे हंगामा