पटनाः आईआरसीटीसी पर्यटकों के लिए स्वदेश दर्शन योजना के तहत ज्योतिर्लिंग यात्रा दर्शन स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. इसके माध्यम से पर्यटक उज्जैन,सोमनाथ, द्वारका, नागेश्वर,, शिरडी, शनि  तथा स्टैचू ऑफ यूनिटी के दर्शन कर पाएंगे. इस यात्रा के लिए एक व्यक्ति के स्लीपर क्लास का किराया 22010 तथा एसी थ्री टायर का किराया 33020 रुपए निर्धारित किया गया है. इसके लिए बोर्डिंग स्थल जमालपुर होगा. इस बारे में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी के मुख्य पर्यवेक्षक पर्यटन पूर्वी क्षेत्र कोलकाता के मनष कुमार एवं दीपांकर मन्ना ने बताया कि यह ट्रेन कोलकाता से चलेगी तथा इसका बोर्डिंग स्थल कोलकाता, दुमका, भागलपुर तथा जमालपुर होगा. इस ट्रेन में एकसाथ  लगभग 900 यात्री सफर कर सकेंगे. इस ट्रेन में बुकिंग के लिए यात्री आईआरसीसीटीटूरिज्म डाट कॉम के अलावा भागलपुर रेलवे स्टेशन के फूड प्लाजा एवं पर संपर्क कर बुकिंग करा सकेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आइआरसीटीसी द्वारा तीर्थ स्थान पर स्वदेश दर्शन यात्रा ट्रेन चलाने की योजना तैयार की है. जिसमें काशी, मथुरा, अयोध्या, चित्रकूट समेत अन्य तीर्थ स्थलों के यात्रा की योजना बनाई है. गोरखपुर से 28 अप्रैल को पहली स्वदेश दर्शन यात्रा ट्रेन चलाने की घोषणा हुई थी. 


जानिए क्या है योजना
इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर तीर्थ स्थान के लिए स्पेशल ट्रेन चलाता है. जिसका किराया एडवांस में लिया जाता है, लेकिन इस बार किस्तों में किराया का भुगतान करने की सुविधा दी जा रही है. जी हां, रेल प्रशासन जल्द किस्तों में किराया लेकर तीर्थ यात्रा करने की सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है. योजना के तहत सात ज्योतिर्लिंग समेत अन्य पर्यटक स्थलों की यात्रा शुरुआत करने जा रहा है. जिसका किराया 6 महीने से एक वर्ष तक मासिक किस्त में दिया जा सकेगा. इसके लिए यात्रियों कों बैंक से टूरिज्म क्रेडिट कार्ड लेना होगा. इस योजना के बाद पर्यटकों की संख्या का भी इज़ाफा होगा. साथ ही यात्रा करने वाले पर्यटकों को भी सहूलियत होंगी. इसके लिए IRCTC ने कई बैंकों के साथ इस योजना को लागू करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है.