Kareena kapoor khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. वह फिल्म 'जाने जान' में नजर आएंगी. यह फिल्म 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बिल्कुल नए लुक में दिखेगी एक्ट्रेस
इसमें करीना के साथ जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी हैं. सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित यह फिल्म 'डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' पर आधारित है. वीडियो आपको 'जाने जान' की दुनिया में ले जाता है जो सुजॉय घोष की सिग्नेचर क्राइम थ्रिलर निर्देशन शैली को प्रदर्शित करता है, जिसमें करीना बिल्कुल नए लुक दिख रही है. उन्‍होंने एक मां की भूमिका निभाई है. 


जाने जान का फर्स्ट लुक 
इसमें जयदीप का लुक आपको हैरान कर देगा. इसमें विजय एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं. यह फिल्म 'डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' का आधिकारिक है. सुजॉय ने शेयर किया 'फिल्‍म 'जाने जान' उस किताब पर आधारित है, जो लंबे समय से मेरे जीवन का प्यार रही है. जिस दिन से मैंने 'डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' पढ़ा, मैं इसे एक फिल्म में रूपांतरित करना चाहता था.' 



यह भी पढ़ें- BPSC Teacher Exam: बीपीएससी शिक्षक की परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों को नहीं मिली रहने के लिए जगह, फुट ब्रिज पर ही अपना डाल दिया डेरा


21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर होगी स्ट्रीम
उन्‍होंने कहा, “यह मेरे द्वारा पढ़ी गई अब तक की सबसे अद्भुत प्रेम कहानी थी जो आज करीना, जयदीप और विजय की बदौलत पर्दे पर जीवंत है. इस कहानी को बताने के लिए हम सभी ने बहुत मेहनत की है और उम्मीद है कि दर्शक भी इसे उतना ही पसंद करेंगे, जितना हम करते हैं.' यह फिल्म 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
इनपुट- आईएएनएस के साथ 


यह भी पढ़ें- Sawan 2023: कोडरमा में सावन की अंतिम सोमवारी पर निकाली जाएगी कांवर पदयात्रा, भक्त करेंगे भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक