BPSC Teacher Exam: बीपीएससी शिक्षक की परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों को नहीं मिली रहने के लिए जगह, फुट ब्रिज पर ही अपना डाल दिया डेरा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1841985

BPSC Teacher Exam: बीपीएससी शिक्षक की परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों को नहीं मिली रहने के लिए जगह, फुट ब्रिज पर ही अपना डाल दिया डेरा

BPSC Teacher Exam: बिहार में शिक्षक बहाली को लेकर आयोजित BPSC की परीक्षा को लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे परीक्षार्थियों को जब शहर में किसी भी होटल में या रेन बसेरा हो या फिर धर्मशाला में कहीं भी रूम नहीं मिला तो मुजफ्फरपुर जंक्शन के फुट ओवर ब्रिज पर ही छात्रों ने अपना डेरा जमा दिया.

BPSC Teacher Exam: बीपीएससी शिक्षक की परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों को नहीं मिली रहने के लिए जगह, फुट ब्रिज पर ही अपना डाल दिया डेरा

मुजफ्फरपुरः BPSC Teacher Exam: बिहार में शिक्षक बहाली को लेकर आयोजित BPSC की परीक्षा को लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे परीक्षार्थियों को जब शहर में किसी भी होटल में या रेन बसेरा हो या फिर धर्मशाला में कहीं भी रूम नहीं मिला तो मुजफ्फरपुर जंक्शन के फुट ओवर ब्रिज पर ही छात्रों ने अपना डेरा जमा दिया. इस फुट ओवर ब्रिज पर अनोखी तस्वीर भी सामने आई है. जहाँ परीक्षार्थी हाथों में किताब लेकर स्टेशन की लाइट में पढ़ते नजर आ रहे है. 

वहीं रुक- रुक कर हो रही बारिश के कारण रेलवे फुट ओवर ब्रिज पर डेरा जमाए छात्र-छात्राओं को भी भारी समस्या झेलनी पड़ रही है, लेकिन वह भी क्या करे बेरोजगारी की मार से परेशान हैं. हर कष्ट झेलने को तैयार हैं. सबसे ज्यादा परीक्षा देने आई महिला अभ्यर्थियों को परेशानी उठानी पड़ रही है. महिलाएं जंक्शन के फुट ओवरब्रिज पर रात गुजारने को मजबूर होना पड़ रहा है.

मुजफ्फरपुर जंक्शन के फुट ओवरब्रिज पर रात को जी मीडिया मीडिया संवाददाता ने फुट ओवर ब्रिज पर रात गुजार रहे अभ्यर्थियों का हाल जाना. अभ्यर्थियों ने पहले सरकार की व्यवस्था पर खूब कोसा और खुलकर कहा जब व्यवस्था नहीं थी तो इतनी संख्या में अभ्यर्थियों को क्यों बुलाया गया कि रात स्टेशन के फुट ब्रिज पर गुजारनी पड़ रही है. एक दिन की बात नहीं है 3 दिन की परीक्षा है. 

वहीं दूसरे राज्य और दूसरे जिले से परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों ने कहा कि शहर का कोई ऐसा होटल नहीं है जो खाली है, न ही रैन बसेरे में जगह मिल रही है, न ही कोई विवाह भवन हो या धर्मशाला खाली है. सब जगह हाउस फुल है. दूसरी तरफ होटल वाले की मनमानी चल रही है कि होटल का एक- एक कमरा 6 हजार से 8 हजार में बुक कर रहे हैं और कोई उससे अधिक रेट दे रहा तो पहले वाले का कैंसिल कर दे रहा है. सरकार को भी चाहिए था कि शहर का जितना क्षमता है उतनी ही संख्या में अभ्यर्थियों को बुलाना चाहिए था.
इनपुट- मणितोष कुमार

यह भी पढ़ें- Bihar News: तेजस्वी के ट्वीट पर बिहार की सियासत गर्म! राज्यसभा सांसद ने कहा-ओछी मानसिकता

Trending news