Karwachauth 2022: 13 अक्टूबर को है करवाचौथ, जानिए आपके शहर में कब निकलेगा चांद
Karwachauth 2022: कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि र13 अक्टूबर को रात 01 बजकर 59 मिनट पर शुरू होगी और 14 अक्टूबर को सुबह 03 बजकर 08 मिनट पर समाप्त होगी. करवाचौथ का व्रत 13 अक्टूबर को रखा जाएगा.
पटनाः Karwachauth 2022: नवरात्र अब समाप्त होने वाले हैं. इसके बाद अगले व्रत की तैयारी होने वाली है. अगला व्रत करवाचौथ का है. जो कि कार्तिक मास की चतुर्थी की तिथि को है. इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं और इसके लिए कामना करती हैं. इस बार करवाचौथ 13 अक्टूबर को है. करवाचौथ का व्रत दिनभर निर्जला रखकर किया जाता है और चांद के दर्शन करके इसका व्रत पूरा किया जाता है. इसलिए इस दिन चंद्र दर्शन का काफी इंतजार रहता है. जानिए आप किस शहर में है और आपके शहर में चांद कब निकलेगा.
पूजा का शुभ समय
कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि र13 अक्टूबर को रात 01 बजकर 59 मिनट पर शुरू होगी और 14 अक्टूबर को सुबह 03 बजकर 08 मिनट पर समाप्त होगी. करवाचौथ का व्रत 13 अक्टूबर को रखा जाएगा. पूजा का अति शुभ समय शाम 07:34 से 09:30 बजे तक है. इसके अलावा 09:30 से 11:45 तक है.
जानें किस शहर में कितने बजे निकलेगा चांद
मुंबई 08:51 बजे
दिल्ली 08:12 बजे
बेंगलुरु 08:40 बजे
कोलकाता 07:39 बजे
मेरठ 08:09 बजे
आगरा 08:11 बजे
नोएडा 08:12 बजे
लखनऊ 08:02 बजे
गोरखपुर 08:00 बजे
मथुरा 08:12 बजे
सहारनपुर 08:10 बजे
रामपुर 08:02 बजे
फर्रुखाबाद 08:05 बजे
बरेली 08:03 बजे
इटावा 08:08 बजे
जौनपुर 08:01 बजे
अलीगढ़ 08:10 बजे
जयपुर 08:22 बजे
देहरादून 08:04 बजे
पटना 07:50 बजे
भोपाल 08:22 बजे
अहमदाबाद 08:54 बजे
अयोध्या 07:55 बजे
अजमेर 08:17 बजे
अमृतसर 08:15 बजे
इंदौर 08:31 बजे
कानपुर 08:04 बजे
कोटा 08:25 बजे
ग्वालियर 08:13 बजे
जयपुर 08:22 बजे
जोधपुर 08:33 बजे
झुंझुनूं 08:20 बजे
चंडीगढ़ 08:09 बजे
बिलासपुर 08:05 बजे
भोपाल 08:22 बजे
रोहतक 08:14 बजे
वाराणसी 07:55 बजे
सूरत 08:46 बजे
हरिद्वार 08:05 बजे
हिसार 08:17 बजे
यह भी पढ़े- रांची के दुर्गा पूजा पंडाल में दिखी लालू और राबड़ी की मूर्तियां, प्रशंसकों ने मांगी भगवान से दुआ