पटना: बिहार के चर्चित राजनीतिक परिवार से एक बार फिर खुशखबरी आई है. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के मुखिया लालू प्रसाद यादव एक बार फिर दादा बनने जा रहे हैं. तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री अगले साल अपने परिवार में एक नए सदस्य का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. यह जानकारी आरजेडी के करीबी सूत्रों ने दी है. बताया जा रहा है कि राजश्री इन दिनों गर्भवती हैं और पश्चिम बंगाल के कोलकाता में अपने माता-पिता के साथ आराम कर रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्च 2025 में गूंजेगी किलकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजश्री के मार्च 2025 में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने की संभावना है. इससे पहले तेजस्वी यादव और राजश्री को सितंबर 2023 में एक बेटी हुई थी, जिसका नाम कात्यायनी रखा गया. यह नाम लालू यादव ने नवरात्रि के दौरान रखा था. बेटी के जन्म के बाद अब परिवार दूसरी संतान के आने की खुशियों में मग्न है.


कोलकाता में मनाएंगे नया साल
तेजस्वी यादव जो वर्तमान में अपनी राजनीतिक यात्रा 'कार्यकर्ता दर्शन यात्रा' में व्यस्त हैं, जल्द ही कोलकाता जाने की योजना बना रहे हैं. वह अपनी पत्नी राजश्री और परिवार के साथ नए साल का जश्न कोलकाता में मनाएंगे. राजश्री का स्वास्थ्य ठीक रहे, इसके लिए लालू यादव और राबड़ी देवी फोन पर उनसे लगातार संपर्क बनाए हुए हैं.


तेज प्रताप के जीवन में संतान की कमी
लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी हो चुकी है, लेकिन उनके वैवाहिक जीवन में तनाव के कारण अभी तक कोई संतान नहीं हुई है. इसके विपरीत तेजस्वी यादव ने अपनी स्कूल फ्रेंड रेचल को जीवनसाथी चुना, जिन्हें शादी के बाद राजश्री नाम दिया गया. उनकी शादी दिसंबर 2021 में दिल्ली में धूमधाम से हुई थी.


परिवार में जश्न का माहौल
लालू-राबड़ी परिवार इस नई खुशखबरी से उत्साहित है. सभी परिवारजन इस मौके को खास बनाने की तैयारियों में जुटे हैं. लालू यादव के लिए यह खबर इसलिए भी खास है, क्योंकि राजनीति में व्यस्तता के बीच परिवार की नई पीढ़ी की खुशियां उनके लिए सुकून भरी हैं. अब देखना यह है कि परिवार नए सदस्य के आगमन का स्वागत किस तरह से करता है और यह खुशखबरी राजनीतिक हलकों में कितना उत्साह भरती है.


ये भी पढ़िए -  'साइलेंट पॉलिटिक्स' के बीच आज दिल्ली चले CM नीतीश, आगे के प्लान पर टिकी सबकी निगाहें