`बिहार बदलाव पथ पर अग्रसर`, IPS विकास वैभव ने की 2047 तक विकसित बिहार की परिकल्पना
Lets Inspire Bihar: लेट्स इंस्पायर बिहार के तहत बिहार 2047 विज़न कॉन्क्लेव (सीजन 2) का आयोजन दिल्ली के भारत मंडपम में होने जा रहा है. इसकी परिकल्पना IPS विकास वैभव ने की थी.
पटना: बिहार 2047 विज़न कॉन्क्लेव (सीजन 2) का आयोजन 22 दिसंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में "लेट्स इंस्पायर बिहार" अभियान के अंतर्गत किया जा रहा है. ये अभियान अब तक 1,50,000 (डेढ़ लाख) से अधिक समर्पित व्यक्तियों द्वारा संचालित सबसे बड़ा सामाजिक आंदोलन बन चुका है, जिन्होंने जाति, धर्म, लिंग या विचारधाराओं के मतभेदों से ऊपर उठकर 2047 तक एक विकसित भारत में एक विकसित बिहार के निर्माण में योगदान देने और कार्य करने के उद्देश्य से इस अभियान के साथ अपना जुड़ाव स्थापित किया है. दिल्ली में होने वाला ये विज़न कॉन्क्लेव सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक आयोजित होगा. इसमें देश और विदेश से 600 से अधिक बिहार से जुड़े उद्यमियों और स्टार्टअप्स की भागीदारी देखने को मिलने वाली है. सभी मिलकर अभियान के एजेंडा बिंदुओं पर विचार-विमर्श करने वाले हैं ताकि एक विज़न दस्तावेज तैयार किया जा सके, जिसे कॉन्क्लेव के अंत में जारी किया जाएगा.
बता दें कि लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान की शुरुआत 22 मार्च 2021 को बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी विकास वैभव के आह्वान पर की गई थी. इसका उद्देश्य 2047 तक एक ऐसे समृद्ध बिहार की स्थापना हेतु योगदान करना है, जहां किसी भी व्यक्ति को शिक्षा, रोजगार या स्वास्थ्य सेवाओं के लिए राज्य छोड़ने की आवश्यकता नहीं होगी. शिक्षा, समता और उद्यमिता के मूल सिद्धांतों पर आधारित यह अभियान बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से प्रेरणा लेता है और जातिवाद, सांप्रदायिकता और लैंगिक भेदभाव जैसी संकीर्ण विभाजनों से ऊपर उठकर राष्ट्र के हित में कार्य करने हेतु प्रतिबद्ध है. यह अभियान बिहार में उद्यमिता की एक क्रांति को प्रोत्साहित करने और हर बिहारी को शिक्षित और कुशल बनाने के लिए एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण का लक्ष्य रखता है, साथ ही स्वरोजगार, स्टार्टअप और व्यवसायों में कदम रखने वाले युवाओं को आवश्यक समर्थन और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.
23 दिसंबर 2023 को आयोजित बिहार 2047 विज़न कॉन्क्लेव में, 2028 तक बिहार के प्रत्येक जिले में कम से कम 5 ऐसे स्टार्टअप्स स्थापित करने का लक्ष्य लिया गया था, जो 100 से अधिक लोगों को रोजगार देने में सक्षम हो. इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए, 25 अगस्त 2024 को पटना के विद्यापति सभागार में एक स्टार्टअप समिट का आयोजन किया गया था और इससे सम्बंधित कई अन्य कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. अभियान का संदेश बिहार के हर कोने में पहुंचाने और समाज के सभी वर्गों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बिहार के सभी जिलों, भारत के प्रमुख शहरों और विदेशों में 1,600 से अधिक कार्यक्रम आयोजित करने के बाद, "नमस्ते बिहार - बृहत् जनसंवाद" नाम से बड़े पैमाने पर मुक्ताकाश में सार्वजनिक संवाद शुरू किया गया.
पहला संवाद 10 दिसंबर 2023 को बेगूसराय में आयोजित हुआ, जिसमें 50,000 से अधिक लोग शामिल हुए. दूसरा संवाद 21 जनवरी 2024 को महाराजा कॉलेज, आरा में हुआ. दिसंबर 2024 में, दो और बड़े सार्वजनिक संवाद हुए जिनमे 1 दिसंबर 2024 को फजलगंज स्टेडियम, सासाराम (रोहतास) और 8 दिसंबर 2024 को राजेंद्र स्टेडियम, छपरा (सारण) में आयोजित हुए संवाद शामिल हैं. जिनमें क्रमशः 50,000 और 30,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया. पांचवां वृहद जनसंवाद 9 फरवरी 2025 को हाजीपुर (वैशाली) में आयोजित होने वाला है.
22 दिसंबर 2024 को कॉन्क्लेव में इन प्रमुख एजेंडों पर विचार-विमर्श किया जाएगा
-शिक्षा और मानव संसाधन के विकास के लिए विज़न 2047
- समता आधारित समाज के विकास के लिए विज़न 2047
- उद्यमिता और नवाचार के विकास के लिए विज़न 2047
- जल संसाधन प्रबंधन के लिए विज़न 2047
- स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए विज़न 2047
- खेलों के लिए विज़न 2047
- संचार के लिए विज़न 2047
- परिवहन के लिए विज़न 2047
- सूचना प्रौद्योगिकी और सक्षम सेवाओं के विकास के लिए विज़न 2047
- उद्योग के विकास और खनिज संसाधनों के उपयोग के लिए विज़न 2047
- कृषि के विकास के लिए विज़न 2047
- पर्यावरण संरक्षण के लिए विज़न 2047
- बिहारी प्रवासी की भूमिका के लिए विज़न 2047
- पर्यटन और संस्कृति के लिए विज़न 2047
- प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि के लिए विज़न 2047
- ऊर्जा के लिए विज़न 2047
दिल्ली-एनसीआर अध्याय के मुख्य समन्वयक, इंद्रमोहन यादव, उधामिता अध्याय के मुख्य समन्वयक मोहन झा, दिल्ली-एनसीआर अध्याय के विशेष मीडिया समन्वयक, अनिल कुमार झा और कई अन्य एलआईबी समन्वयक बिहार 2047 विज़न कॉन्क्लेव भाग 2 का नेतृत्व पूरे एलआईबी टीम की मदद से करेंगे. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने वाले हैं. इसके अलावा सांसद मनोज तिवारी, आर. के. सिन्हा, विधायक श्रेयसी सिंह, प्रसिद्ध कवि शंभू शिखर, सुप्रसिद्ध गायिका नीतू कुमारी नूतन सहित कई अन्य लोग शामिल हो वाले हैं.
अब तक दस हज़ार से अधिक सफल उद्यमी इस अभियान में सक्रिय योगदान दे रहे हैं. इस अभियान के अंतर्गत 2022 और 2023 में पटना में विभिन्न स्टार्टअप सम्मेलनों और वाइब्रेंट बिहार ग्लोबल कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया. दिल्ली के एनडीएमसी ऑडिटोरियम में 2021 में बिहार एंटरप्रेन्योरशिप कॉन्फ्रेंस और 2023 में बिहार विज़न 2047 कॉन्क्लेव जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किए गए. दुबई, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे और वडोदरा जैसे शहरों में किए गए इसी तरह के प्रयासों ने उद्यमियों को इस अभियान से जोड़ा है. इन सम्मेलनों के माध्यम से प्रमुख उद्यमी नियमित रूप से स्टार्टअप्स को मार्गदर्शन प्रदान करते हैं.
मेडिकल पेशेवरों द्वारा स्थापित जीवक अध्याय ने 250 से अधिक मुफ्त स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए हैं. जिनसे 35 हजार से ज्यादा वंचित व्यक्तियों को लाभ हुआ है. वहीं, महिलाओं द्वारा संचालित गार्गी अध्याय बिहार के आठ जिलों में 18 मुफ्त शिक्षा केंद्र संचालित कर रहा है. जो वंचित छात्रों और महिलाओं को कौशल केंद्रों और उद्यमिता पहलों के माध्यम से सशक्त बना रहा है. मुफ्त शिक्षा केंद्र सिवान, पटना, गया, औरंगाबाद, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय जैसे जिलों में संचालित हो रहे हैं.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!