Bihar Jharkhand News Live: झारखंड में जारी है Income Tax की Raid, निशाने पर नेता और व्यापारी

जी बिहार-झारखंड वेब टीम Fri, 04 Nov 2022-5:06 pm,

Bihar Jharkhand News IT Raids Live Updates: बिहार-झारखंड की सभी बड़ी खबरों की अपडेट्स आपको यहां मिलेंगी, बस एक क्लिक में जानिए क्या है नई खबर

पटना/रांची: Bihar Jharkhand News IT Raids Live Updates: शुक्रवार की सुबह झारखंड की राजनीति के लिए उथल-पुथल लेकर आई. अल सुबह ही खबर आई कि झारखंड में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह के घर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है. इसके थोड़ी ही देर बाद प्रदीप यादव के घर पर भी छापेमारी की खबर आई. कुछ व्यवसायी और व्यापारियों के नाम भी इसमें शामिल हैं, जिनके घर छापेमारी जारी है. झारखंड से ये खबर सुर्खियों में बनी हुई है.वहीं बिहार में 3 नवंबर को शांतिपूर्ण ढंग से मोकामा और गोपालगंज के उपचुनाव संपन्न हो चुके हैं. अब 6 नवंबर को आने वाले रिजल्ट पर सबकी निगाहें हैं. बिहार-झारखंड की सभी खबरों को आप यहां सिलसिलेवार जान सकते हैं.


 

नवीनतम अद्यतन

  • Bihar News: विस्फोट की घटनाओं पर लगेगी लगाम

    बिहार में एलपीजी सिलेंडर में आग लगने और विस्फोट की घटना आम हो गई है. शहर में ऐसे हादसों की खबरें आए दिन देखने को मिल रही है. हालांकि, गैस एजेंसियों का कहना है कि एलपीजी सिलेंडर में आग की घटनाओं को रोका जा सकता है.

  • Bihar News: विश्वविख्यात ऐतिहासिक और पौराणिक हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला आगंतुकों के लिए सजधज कर तैयार है. बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव छह नवंबर को मेले का उद्घाटन करेंगे. करीब एक महीने तक चलने वाले इस मेले का आयोजन पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. 

  • Bihar News: विश्वविख्यात ऐतिहासिक और पौराणिक हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला आगंतुकों के लिए सजधज कर तैयार है. बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव छह नवंबर को मेले का उद्घाटन करेंगे. करीब एक महीने तक चलने वाले इस मेले का आयोजन पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. पर्यटन विभाग द्वारा मुख्य पंडाल सहित विभिन्न सरकारी और गैरसरकारी प्रदर्शनियों के स्टाल का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है. मुख्य पंडाल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है.

  • दर्शनार्थियों की कार पेड़ से टकराई, एक महिला की मौत 
    कैमूर जिले के मां मुंडेश्वरी का दर्शन कर वापस घर जाने के दौरान दर्शनार्थियों से भरी कार अनियंत्रित होकर भभुआ थाना क्षेत्र के बबूरा के पास पेड़ से जा टकराई. चिकित्सकों ने एक महिला की मौत की पुष्टि की वहीं अन्य घायलों का इलाज जारी था और उनके परिजनों को पुलिस द्वारा सूचना दे दी गई. मृत महिला नालंदा जिला के मुराढ़ी गांव निवासी सत्येंद्र प्रसाद की पत्नी धर्म शिला देवी बताई जा रही है. मौके पर मौजूद भभुआ की पुलिस ने बताया झारखंड और नवादा जिले से एक कार में सवार कुछ लोग मां मुंडेश्वरी का दर्शन करने के लिए आए हुए थे. दर्शन कर वापस लौटने के दौरान उनकी कार भभुआ थाना क्षेत्र के बबुरा के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई . जिसमें कार सवार सभी लोग घायल हो गए. आसपास के ग्रामीण और पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां एक महिला की मौत हो गई अन्य लोग घायल हैं. उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है. मृत महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

  • दर्शनार्थियों की कार पेड़ से टकराई, एक महिला के हुई मौत 
    कैमूर जिले के मां मुंडेश्वरी का दर्शन कर वापस घर जाने के दौरान दर्शनार्थियों से भरी कार अनियंत्रित होकर भभुआ थाना क्षेत्र के बबूरा के पास पेड़ से जा टकराई. चिकित्सकों ने एक महिला की मौत की पुष्टि की वहीं अन्य घायलों का इलाज जारी था और उनके परिजनों को पुलिस द्वारा सूचना दे दी गई. मृत महिला नालंदा जिला के मुराढ़ी गांव निवासी सत्येंद्र प्रसाद की पत्नी धर्म शिला देवी बताई जा रही है. मौके पर मौजूद भभुआ की पुलिस ने बताया झारखंड और नवादा जिले से एक कार में सवार कुछ लोग मां मुंडेश्वरी का दर्शन करने के लिए आए हुए थे. दर्शन कर वापस लौटने के दौरान उनकी कार भभुआ थाना क्षेत्र के बबुरा के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई . जिसमें कार सवार सभी लोग घायल हो गए. आसपास के ग्रामीण और पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां एक महिला की मौत हो गई अन्य लोग घायल हैं. उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है. मृत महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

  • Bihar News Update: बेगूसराय में तेज रफ्तार डीजल टैंक बोलेरो ने सड़क किनारे खेल रहे एक बच्चे को अपनी चपेट में लेते हुए रौंद डाला. इससे मासूम बच्चे की घटनास्थल ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना बलिया थाना इलाके अंतर्गत लखमिनियां रेलवे स्टेशन स्थित पूर्वी केबिन के निकट स्थित सड़क की है. मृतक की पहचान जिला अररिया के अररिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चिकनी गरिया गांव निवासी मो सद्दाम शाह के लगभग सात वर्षीय पुत्र मो मिस्टर के रुप में बताया जा रहा है. परिजनों ने बताया कि पूरे परिवार मांग चांद कर अपना जीवन व्यतीत करता है और 4 दिन पूर्व ही अररिया से चलकर वह बलिया आया था. बताया कि शुक्रवार की सुबह सड़क किनारे मासूम बच्चे खेल रहा था. तभी खेत खलिहान पहुंचाने वाले डीजल वाहन ने बच्चे को रौंद दिया जिससे मासूम बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. 

  • Jharkhand News Live: रेड पर बोले कुमार जयमंगल, कही ये बड़ी बात

    इनकम टैक्स की रेड के दौरान कुमार जय मंगल का बड़ा बयान, कहा- ऑपेरशन लोटस को फेल करने में निभाई अहम भूमिका,बौखलाई बीजेपी लेना चाह रही है बदला. बीजेपी के पास पर्याप्त संख्या बल नहीं इसीलिए लगातार कांग्रेस के विधायकों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है और इसी क्रम में मुझे तोड़ने की कोशिश करने के लिए मेरे यहां रेड कराई जा रही है.

    बीजेपी की संस्था नहीं है इनकम टैक्स लेकिन बीजेपी का दबाव साफ तौर पर दिखता है. मेरे यहां छापेमारी से पहले प्रदीप यादव के घर पर छापेमारी हो रही थी और निशिकांत दुबे ने पहले ही मेरे यहां छापेमारी की जानकारी दे दी. जो भारतीय जनता पार्टी के साथ में नही है उसे तोड़ने के लिए बीजेपी किसी भी हद तक जा सकती है. संवैधानिक संस्थाओं का किया जा रहा है दुरुपयोग लेकिन हम डरने वालों में से नहीं है, जब गलत नहीं है तो डरेंगे नहीं. इनकम टैक्स के अधिकारियों का जवाब हां और ना में दिया है. जो संपत्तियां मेरी है उनके बारे हां कहा जो संपत्ति मेरी नहीं उनके बारे में ना कहा. बेनामी संपत्ति है ही नहीं राजेंद्र बाबू का बेटा रहा हूं हर बार के नॉमिनेशन में संपत्ति का ब्यौरा लगातार जमा किया है. 

  • Bihar Live news Update: शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
    बिहार में प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है. नई सरकार बनने के बाद ही उम्मीद थी कि खाली पड़े पद भरे जाएंगे लेकिन नई सरकार के गठन के 4 महीने होने वाले हैं भर्ती अब तक शुरू नहीं हुई है. क्लास 1 से लेकर 8 तक के स्कूलों में नियोजन की मांग के लिए एक बार फिर से शिक्षक अभ्यर्थी सड़कों पर उतर आए हैं. पटना के गर्दनीबाग स्थित धरना प्रदर्शन केंद्र पर सैकड़ों की संख्या में बिहार से अभ्यर्थी जुटे हुए हैं. यह क्लास 1 से लेकर 8 तक के स्कूलों में नियोजन की मांग कर रहे हैं.

  • Bihar Live News: कटिहार- वायु प्रदूषण में कटिहार बिहार में सबसे अच्छे इंडेक्स पर
    1 नवंबर को 171 AQI 
    2 नवंबर को 194 AQI
    3 नवंबर को 217  AQI
    4 नवंबर को Good AQI

    डीएम उदयन मिश्रा ने दी जानकारी

  • Bihar Live News: 15 दिन की पैरोल पर बाहर आए पूर्व सांसद आनंद मोहन
    सहरसाः
    गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृषनैय्या हत्या कांड मामले में उम्रकैद कैद की सजा काट रहे सजायाफ्ता पूर्व सांसद आनंद मोहन आज तकरीबन 15 साल के बाद पैरोल पर 15 दिनों के लिए सहरसा मंडल कारा से बाहर निकले. पूर्व सांसद आनंद मोहन के जेल से बाहर आने की सूचना मिलते ही समर्थकों की भीड़ जेल गेट के बाहर जमा हो गई. इस दौरान पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी पूर्व सांसद लवली आनंद और उनके छोटे बेटे अंशुमन आनंद पूर्व सांसद को जेल पर रिसीव करने पहुंचे थे. जेल से निकलने के बाद पूर्व सांसद आनंद मोहन अपने गंगजला स्थित आवास के लिए रवाना हो गए. आपको बता दें कि पैरोल पर 15 दिनों के लिए जेल से निकलने के बाद पूर्व सांसद आंनद मोहन अपनी पुत्री के इंगेजमेंट में शरीक होंगे और अपनी वृद्ध बीमार माँ से भी मुलाकात करेंगे. वहीं पैरोल पर 15 दिनों के लिए जेल से बाहर आने पर उन्होंने मीडिया से कहा कि आजादी सबको अच्छी लगती और हमें भी अच्छी लग रही है, जो हो रहा है वो भी अच्छा है और जो होगा वो भी अच्छा ही होगा. वहीं उनके समर्थकों का कहना है कि 15 साल बाद 15 दिनों के पैरोल पर हमारे नेता बाहर निकल रहे हैं खुशी और उत्साह का दिन तो है ही लेकिन अगर वो पूरी तरह रिहा हो जाते तो हमलोगों के लिए काफी खुशी का पल होगा.

  • Jharkhand News: दुमका नगर परिषद के उपाध्यक्ष विनोद लाल के यहां आईटी का छापा
    दुमका नगर परिषद के उपाध्यक्ष विनोद लाल के घर आयकर विभाग में छापेमारी की है. विनोद लाल को पेयजल स्वच्छता विभाग के बड़े संवेदक के रूप में जाना जाता है. जानकारी के मुताबिक आईटी की टीम देवघर से आई है. दुमका नगर परिषद के उपाध्यक्ष विनोद लाल का घर जहां आईटी ने छापेमारी की है. वह आवास दुमका एसपी के सरकारी आवास के ठीक सामने है. अधिकारियों की गाड़ी घर के सामने खड़ी है और मुख्य गेट बंद है. जहाँ किसी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आ पा रही है.

     

  • Jharkhand News: धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता
    बेरमो के कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह के ढोरी स्थित आवास के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता, कर रहे हैं नारेबाजी. ईडी , इनकम टैक्स, सीबीआई और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी.

  • Jharkhand News:बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कि सीएम हेमंत सोरेन धमकी दे रहे हैं कि कोई धरना करेगा तो देख लेंगे. खुद गलती करो और सीना जोरी भी करते हैं, हेमंत जी कानून का पालन करें. आप की चोरी पकड़ी गई तो धमकी दे रहे हैं,  उनको ed के पास जाना चाहिए, नहीं तो फिर पहले जो लोग जेल गए हैं, उनका हाल भी जेल जाना होगा, और मीडिया से अपील करते हैं कि हमारी फोटो छापे फिर देखते हैं कि क्या करते हैं भाजपा के लोगों का.

  • पूर्व सीएम ने कही बड़ी बात
    पूर्व सीएम ने कहा कि, हमने ट्रांसपोर्ट पोस्टिंग के मामले को उठाया था, मुख्यमंत्री के बाद भी बिचौलिए सक्रीय थे, इन बिचौलिए के घर से AK47 मिला. अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मिली भगत है, और सभी लोग जेल में हैं, फिर हेमंत सोरेन कहते हैं आदिवासी हैं, तो आदिवासी को झारखंड को लूटने का लाइसेंस नहीं मिला है.

    पूर्व सीएम बाबू लाल मरांडी कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • Jharkhand Breaking News:पूर्व सीएम बाबू लाल मरांडी कर रहे प्रेस कांन्फ्रेंस
    लोकतंत्र में पक्ष विपक्ष की खूबसूरती है सरकार रास्ते से भटकती है तो विपक्ष रास्ता दिखाती है. हेमंत सोरेन की 3 साल पूरा होने जा रहा हैं, और सरकार जब भी गलत रास्ते मे जाती है तो हम लोग पत्र आदि के माध्यम से ध्यान आकर्षित करते हैं, जो सरकार को पसंद नहीं आता है. हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि गिरफ्तार हुए थे. हेमंत सोरेन और बिहार के मुख्यमंत्री को 2 साल पहले पत्र लिखा था, उन्होंने मेरी बात गलत लगी थी, आज फंस गए. अगर राज्य के मुख्यमंत्री उसी दिन कार्रवाई की होती तो आज ये दिन हेमंत सोरेन को देखना नहीं पड़ता.

  • Jharkhand News:छापेमारी पर ये बोले कुमार जय मंगल
    रांचीः
    राजधानी रांची के कचहरी से बेरमो विधायक कुमार जय मंगल के आवास में इनकम टैक्स की टीम मौजूद है. टीम लगातार दस्तावेजों को खंगाल रही है. इसी बीच कुमार जय मंगल के आवास से एक तस्वीर निकल कर सामने आई है, जिसमें कुमार जयमंगल परिसर में नज़र आये.

    जब उनसे पूछा गया कि क्या हो रहा है? उन्होंने बस इतना कहा कि कुछ नहीं जो बीजेपी के विधायक नहीं है उनके यहां रेड किया जा रहा है.

  • Bihar News Live Update: पुलिस की गाड़ी में ट्रक ने मारी टक्कर

    छपराः छपरा-सिवान मुख्य मार्ग के एनएच 531पर स्थित दाउदपुर थाना के समीप पुलिस गश्त गाड़ी में एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. घटना में पुलिस गश्ती वाहन के परच्च्खे उड़ गए. जबकि दुर्घटना में बाल-बाल बचे पुलिस कर्मी. घटना रात ग्यारह बजे की करीब की बताई जाती है जब दाउदपुर थाना पुलिस की वाहन रात्रि गश्ती के लिए थाना के सामने सड़क पर खड़ी थी. चालक किसी तरफ से ट्रक लेकर भागने में सफल रहा. फिलहाल पुलिस लापता ट्रक की खोजबीन कर रही है.

  • Bihar News Live Updates: बच्चे का शव बरामद
    छपराः
    मढौरा मे अंवारी रेलवे पुल के नीचे पानी मे तैरता हुआ बच्चे का शव मिला, शव को देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी , मौके पर पहुँची मढौरा पुलिस ने बच्चे को पानी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है, बच्चा काले रंग के पैंट में है, और पूरा बदन नँगा है,जिसकी उम्र तकरीबन 6 वर्ष बताई जा रही हैं. रेलवे पुल के नीचे शव को देखकर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी , लोग बच्चे के शव की पहचान में जुटे हैं, लेकिन अब तक बच्चे की पहचान नही हो सकी है, लोगों में कई तरह की चर्चाओं का माहौल है, आखिर रेलवे ट्रेक के नीचे बच्चे का शव कहा से आया, फिलहाल पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के साथ ही बच्चे की पहचान में जुटी हुई है.

  • Jharkhand Live Update News: शाह ब्रदर्स के आवास व कार्यालय में आयकर टीम का छापा

    चाईबासाः लौह अयस्क कारोबारी शाह ब्रदर्स के आवास व कार्यालय में सुबह-सुबह आयकर टीम ने छापामारी की. सुबह 8 बजे 6 गाड़ियों में 15 आयकर अधिकारी अचानक चाईबासा के यूरोपियन क्वार्टर स्थित शाह ब्रदर्स के मालिक राजकुमार शाह के आवास पर पहुंचे. साथ ही सदर बाजार स्थित कार्यालय में भी आयकर की टीम पहुंच गई. आवास के अंदर किसी को जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है. साथ ही वहां अंदर में मौजूद लोगों को बाहर आने की इजाजत नहीं दी गई है. आयकर की टीम गहन जांच-पड़ताल कर रही है. 

  • Live Update News Jharkhand: रांचीः झारखंड में कांग्रेस विधायकों के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर झारखंड में राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है. कांग्रेस विधायकों के आवास पर आयकर छापेमारी को लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब कांग्रेस के हर एक नेताओं से डर लगता है, इसलिए वह संस्थाओं का दुरुपयोग कर कांग्रेस पार्टी के नेताओं की छवि खराब करना चाहते हैं. कितना भी केंद्र सरकार ईडी आईटी का दुरुपयोग कर ले, कांग्रेस का नेता अब डरने वाला नहीं है. जनता के हित की बातों को लेकर वह सड़क पर आंदोलन करता रहेगा, जनता सब देख रही है आने वाले 2024 में केंद्र से भाजपा का सूपड़ा साफ होगा.

     

  • Jharkhand News in Hindi: विष्णु अग्रवाल के आवास पर छापेमारी
    राजधानी रांची में एक बार फिर केंद्रीय जांच एजेंसी इनकम टैक्स की दबिश देखने को मिली है. शुक्रवार सुबह से ही आईटी ने राजधानी रांची में हड़कंप मचा दी. जब जानकारी हुई की इनकम टैक्स की टीम विभिन्न ठिकानों पर रेड कर रही. जानकारी के मुताबिक कुछ विधायकों और बड़े व्यवसाई के ठिकाने पर केंद्रीय जांच एजेंसी की छापेमारी चल रही है.इसी क्रम में व्यवसाय विष्णु अग्रवाल के आवास पर भी आईटी की टीम पहुंची है. इस टीम में चार पुलिस अधिकारी तो वहीं एक महिला अधिकारी मौजूद है. गौरतलब है कि विष्णु अग्रवाल झारखंड के बड़े कारोबारी हैं और अनियमितता की शिकायत मिलने के बाद विधायकों के साथ साथ कारोबारि विष्णु अग्रवाल के कांके स्थित आवास पर भी दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है.

  • Jharkhand Live News Update: बेरमो विधायक अनूप सिंह के घर पर छापा
    रांची: बेरमो विधायक अनूप सिंह के घर पर आईटी की छापेमारी, बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान तैनात, पटना से आई आईटी की 9 सदस्य टीम पहुंची, रांची स्थित आवास के साथ बेरमो आवास में भी हो रही छापेमारी. 
    देशभर में ईडी और इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है. इसी क्रम में बेरमो से कांग्रेस विधायक अनूप सिंह के घर में भी इनकम टैक्स की टीम ने दस्तक दी है. अनूप सिंह के ढोरी स्थित घर में एवं एक कोयला व्यापारी के घर सुबह-सुबह इनकम टैक्स की टीम आई और अपना काम शुरू किया. झारखंड का राजनीतिक माहौल इस वक्त गर्म है.

  • Bihar Live News Updat: फुलवारीशरीफ थाने में सहारा इंडिया समूह के मालिक सुब्रतो राय और उनकी पत्नी सपना राय के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में चेयरमैन और प्रबंध निदेशक समेत 12 लोगों पर भी केस किया गया है. इन सभी पर ढाई सौ लोगों का करोड़ों रुपए गबन का मामला दर्ज हुआ. 

  • Jharkhand Live News Updates: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का खूँटी आगमन तय हो चुका है. आगामी 15 नवम्बर को विश्व जनजातीय गौरव दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भगवान बिरसा मुण्डा की जन्मस्थली उलिहातु पहुँचेंगी. यहां वह उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगी. अब राष्ट्रपति के आगमन के पूर्व भगवान बिरसा मुंडा की जन्मभूमि उलीहातू स्थित उनके आवास को दुरुस्त किया जा रहा है. दीवारों में पुताई, जमीन पर टाईल्स लगाया जाने लगा है. बिजली वायरिंग और बाहर के खराब लाइट ठीक किए जाने लगे हैं.

  • Bihar Live News Update: फरार आरोपियों के घर चिपकाया कुर्की का इश्तेहार
    बिक्रम थानांतर्गत हरपुरा गाँव में पिछले दिनों हुयी मारपीट की घटना के तीन फरार आरोपियों के घर पुलिस ने बैंड बजाकर न्यायालय द्वारा जारी कुर्की इश्तेहार का पर्चा चिपकाया. बिक्रम थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले दिनों अशोक सिंह के साथ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज हुई थी जिसमें कौशलेन्द्र,गोरख और करीमन को अभियुक्त बनाया गया. घायल अशोक सिंह का इलाज जारी है. तीनों की तलाश में छापामारी जारी रही, लेकिन तीनों अभियुक्त अबतक फरार हैं. न्यायालय के आदेश से इश्तेहार चिपकाकर चेतावनी दी गई कि तीनों फरार अभियुक्त जल्द से जल्द अपनी गिरफ्तारी दे अथवा न्यायालय में सरेंडर करे अन्यथा न्यायालय के आदेश से उनके घर की कुर्की जब्ती होगी.

  • Bihar News: तेज रफ्तार बाइक सवार ने एक रेलकर्मी को मारी टक्कर, हालत नाजुक
    बेगूसराय:
    बेगूसराय में तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से एक साइकिल सवार रेल कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. दुघर्टना के दौरान घटना स्थल पर अफरा तफरी मच गई. खून से लथपथ हालात में देख स्थानीय लोगों ने जख्मी को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल की स्थिति चिंताजनक देख डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल रेलकर्मी आईसीयू वार्ड में भर्ती है जहां उसकी स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है. घटना बछवारा थाना इलाके अंतर्गत फतेहा चौक की है. लगभग 55 वर्षीय घायल रेलकर्मी राम सज्जन साह बछवाड़ा थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 फतेहा सलेमपुर गांव के रहने वाले हैं. परिजनों ने बताया कि जख्मी दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन अंर्तगत खलासी पद पर कार्यरत हैं और गुरुवार की शाम रेलवे ड्यूटी के बाद साइकिल से अपने घर आ रहे थे तभी फतेहा चौक पहुंचते ही एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे ठोकर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसने बताया कि इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बाइक को जब्त कर लिया है. 

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link