Bihar Train Accident Live Updates: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे में मुआवजे का ऐलान, मृतकों के परिजनों को केंद्र ₹10 लाख तो बिहार सरकार देगी ₹4 लाख

जी बिहार-झारखंड वेब टीम Thu, 12 Oct 2023-11:05 am,

Bihar Train Accident News Live Updates in Hindi: बक्सर के रघुनाथपुर रेल हादसे में हताहतों और घायलों के बारे में अपडेट नहीं मिल पाया है. बक्सर के सांसद आश्विनी चौबे ने सभी यात्रियों की सलामती की बाबा केदारनाथ से कामना की है.

Bihar Train Accident News Live Updates in Hindi: बिहार के बक्सर में रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ा रेल हादसा हुआ है. नई दिल्ली से कामाख्या धाम जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की कई बोगियां बेपटरी होकर खेतों में जा पलटीं. बचाव अभियान दल ने बताया कि 21 डिब्बे पटरी से उतरे हैं. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है, जबकि 100 के करीब लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद नई दिल्ली-हावड़ा रेल रूट बाधित हो गया और कई ट्रेनों को जहां तहां रोक दिया गया है. दिल्ली की ओर से जाने वाली कई ट्रेनों का रूट बदला गया है, तो कुछ ट्रेनों को कैंसिल भी किया गया है.

नवीनतम अद्यतन

  • पीड़ित परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान

    रेलवे की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, इस हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है, तो वहीं 30 लोग घायल हुए हैं. केंद्र सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा, जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी हादसे में मरने वाले लोगों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

  • हादसे के 10 ट्रेनें रद्द, 21 ट्रेनों का रूट बदला

    नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे के बाद भारतीय रेलवे ने 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया और 21 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित कर दिए गए हैं. पूर्व मध्य रेलवे जोन द्वारा जारी किए गए एक बयान के अनुसार जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें पटना-पुरी स्पेशल (03230), सासाराम-आरा स्पेशल (03620), भभुआ रोड एक्सप्रेस स्पेशल (03617), पटना - डीडीयू मेमू पास स्पेशल (03203), पटना-बक्सर मेमू पास स्पेशल (03375) शामिल हैं. बयान के मुताबिक, इसके अलावा दो ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है जो पटना-डीडीयू एक्सप्रेस (13209) और डीडीयू-पटना एक्सप्रेस (13210) हैं, तथा दोनों ट्रेन आरा तक ही चलेंगी. जिन ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किये गये है उनमें रक्सौल अंत्योदय एक्सप्रेस (15548), डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15945), मगध एक्सप्रेस (20802), बरौनी एक्सप्रेस (19483), आसनसोल एसएफ एक्सप्रेस (12362), गुवाहाटी पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (22450), ब्रह्मपुत्र मेल (15657) सहित अन्य ट्रेनें शामिल हैं. 

  • ट्रेन की 21 बोगियां बेपटरी हुई थीं

    नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना पर ECR (ईस्ट सेंट्रल रेलवे) के महाप्रबंधक तरूण प्रकाश ने कहा कि 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. बचाव अभियान जारी है. 21 डिब्बे पटरी से उतरे हैं. अभी हमारी प्राथमिकता चिकित्सा सहायता देना है. जो यात्री हैं उन्हें गंतव्य तक पहुंचाना. ट्रैक बहाली का काम जारी है.

     

  • रेल मंत्री ने दिया ताजा अपडेट

    नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि निकासी और बचाव का काम पूरा हो गया है. सभी कोचों की जांच कर ली गई है.यात्रियों को आगे की यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेन भेजी जाएगी.

     

  • बक्सर, आरा और पटना के अस्पताल अलर्ट पर

    बिहार सरकार ने घायलों के समुचित इलाज के लिए कई जिलों के अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा है. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राज्य के स्वास्थ्य और आपदा विभाग के अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने और राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिए हैं. 

  • बिहार सरकार कर रही पूरी मदद

    बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राज्य के स्वास्थ्य और आपदा विभाग के अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने और राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार सक्रिय रूप से राहत, बचाव और घायलों के इलाज में लगी हुई है.

  • अबतक 5 लोगों की मौत, कई घायल 

    इस घटना में अबतक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 80 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. राहत कार्य में लगे लोगों ने अबतक पांच लाशें निकाले जाने की बात कही है. हालांकि, जिलाधिकारी ने अभी तक 4 मौतों की पुष्टि की है. 

  • ट्रेन की 21 बोगियां बेपटरी हुई

    जानकारी के मुताबिक, ट्रेन की 21 बोगियां बेपटरी हुई हैं, जिनमें से दो के पलट गई हैं. एक बोगी बेपटरी होने और दूसरी से टकराने के बाद किनारे गिर गईं. राहत कार्य में लगे लोगों ने अबतक पांच लाशें निकाले जाने की बात कही है.

  • 15 एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजी गईं, खोला गया ब्लड बैंक
    नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन हादसे को लेकर भोजपुर के डीएम राज कुमार ने बताया, "रघुनाथपुर में ट्रेन बेपटरी होने की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. हमने 15 एंबुलेंस, 4-5 बसें भेजी हैं.  एसडीआरएफ की टीम भेजी गई है. घायलों को इलाज मुहैया कराने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं. डॉक्टरों को बुलाया गया है और ब्लड बैंक खोल दिया गया है."

  • तेजस्वी यादव ने अधिकारियों से की बात 
    नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन हादसे पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, 'दिल्ली से कामाख्या जा रही ट्रेन बक्सर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मैंने अधिकारियों, डीएम और चिकित्सा अधिकारियों से बात की है. अलर्ट जारी कर दिया गया है और सुरक्षा बल तैनात हैं.' एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को लगाया गया है. हमारी प्राथमिकता लोगों की जान बचाना और घायलों को इलाज मुहैया कराना है. हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है."

  • हताहतों और घायलों के बारे में अभी जानकारी नहीं 
    बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के 6 डिब्बों के बेपटरी होने के बाद राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है. रेल मंत्रालय का कहना है कि हताहत या घायल होने के संबंध में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. 

  • रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर 
    आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जा रही ट्रेन संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे 21.35 बजे दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए. उत्तर रेलवे ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर पीएनबीई - 9771449971, डीएनआर - 8905697493, एआरए - 8306182542, सीओएमएल सीएनएल - 7759070004 जारी किया है. 

  • बक्सर के लिए रवाना हुए आश्विनी चौबे
    रघुनाथपुर हादसे के बारे में खबर मिलते ही केंद्रीय मंत्री और बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे बक्सर के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने कहा, हमारे क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी है, क्योंकि नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन के कुछ डिब्बे रघुनाथपुर स्टेशन पर पटरी से उतर गए हैं. मैंने डीजी एनडीआरएफ, डीजी और जीएम रेलवे, मुख्य सचिव के अलावा डीएम से भी बात की है. मैंने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे बचाव कार्य में लग जाएं. 

  • पूर्व मध्य रेलवे जोन से दी गई जानकारी के अनुसार, बिहार के बक्सर के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर दुर्घटना राहत वाहन और मेडिकल टीम के साथ अधिकारियों को रवाना कर दिया गया है. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

  • केंद्रीय मंत्री और बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने कहा, "हमारे बक्सर क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी है, क्योंकि नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन के कुछ डिब्बे रघुनाथपुर स्टेशन पर पटरी से उतर गए हैं. मुझे पता चला है कि 3 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. मैंने अधिकारियों से बात की है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link