BSEB Bihar Board 12th Result 2023 Live:18 मार्च को 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है बिहार बोर्ड, यहां जाने लेटेस्ट अपडेट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1612153

BSEB Bihar Board 12th Result 2023 Live:18 मार्च को 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है बिहार बोर्ड, यहां जाने लेटेस्ट अपडेट

BSEB Bihar Board 12th Result 2023 Live: जल्द ही बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) कक्षा 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट (Bihar Board 12th Result 2023) घोषित कर सकता है. इस इस बार 12वीं की परीक्षा में 13.18 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था.

bseb bihar board 12th result check here
LIVE Blog

Bihar Board 12th Result 2023 Date: जल्द ही बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) कक्षा 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट (Bihar Board 12th Result 2023) घोषित कर सकता है. इस इस बार 12वीं की परीक्षा में 13.18 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था. उम्मीद की जा रही है कि इस सप्ताह के अंत तक रिजल्ट आ सकता है. BSEB के अधिकारियों ने कहा है कि वो इस बार भी देश में किसी भी शिक्षा बोर्ड से पहले इंटर और मैट्रिक के रिजल्ट घोषित कर देंगे. 

16 March 2023
19:12 PM

पिछले साल बीएसईबी ने 16 मार्च को इंटर का परिणाम घोषित किया था. जहां छात्रों के पास का कुल प्रतिशत 80.15% था.

19:12 PM

पिछले साल बीएसईबी ने 16 मार्च को इंटर का परिणाम घोषित किया था. जहां छात्रों के पास का कुल प्रतिशत 80.15% था.

19:12 PM

पिछले साल बीएसईबी ने 16 मार्च को इंटर का परिणाम घोषित किया था. जहां छात्रों के पास का कुल प्रतिशत 80.15% था.

18:35 PM

बिहार बोर्ड की तरफ से रिजल्ट तैयार करने के लिए अंक फीडिंग की मैन्युअल सिस्टम से अलग कंप्यूटरों पर काम हो रहा था. जिससे समय कम हो और अशुद्धियां भी कम हो. 

18:14 PM

बता दें कि बिहार बोर्ड की तरफ से कॉपियों के शीघ्र मूल्यांकन हो जांच करनेवाले शिक्षकों को डबल शिफ्ट में लगाया गया था. 

16:59 PM

बिहार बोर्ड की तरफ से रिजल्ट (BSEB) जारी करने की प्रक्रिया फाइनल स्टेज में हैं. 

16:30 PM

बिहार बोर्ड की तरफ से 12वीं की परीक्षा के लिए मंगलवार को उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का काम पूरा कर लिया गया है.

16:05 PM

Bihar 12th Board Result 2023

एक बार जारी होने के बाद, विज्ञान, वाणिज्य और कला स्ट्रीम के छात्र नीचे दिए गए सरल चरणों का पालन करते हुए आधिकारिक वेबसाइट -biharboardonline.bihar.gov.in से अपने बिहार इंटरमीडिएट परिणाम 2023 की जांच कर सकेंगे।

Step 1: बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।

Step 2: होम पेज पर, "बीएसईबी इंटरमीडिएट परिणाम 2023" पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें।

Step 3: नई खुली विंडो में, रोल नंबर और डीओबी जैसी अपनी साख दर्ज करें

Step 4: सबमिट करें और आपका बिहार बोर्ड 12वीं परिणाम 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा

Step 5: बीएसईबी बिहार इंटरमीडिएट परिणाम डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें

15:33 PM

बिहार बोर्ड की तरफ से टॉपर्स की वेरिफिकेशन की जा रही है. इसके लिए कॉपी की जांच के साथ टॉपर्स की हेंड राइटिंग के मिलान और साक्षात्कार की भी प्रक्रिया है. 

13:54 PM

जानकारी के अनुसार आज ही बि​हार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट जारी होने का समय घोषित किया जा सकता है. 

 

13:52 PM

छात्र  इस बार  BSEB Inter Result 2023 को Bihar Board offcial Website से देख सकते हैं

12:46 PM

BSEB के अधिकारियों ने छात्रो को आश्वासन देते हुए कहा कि बोर्ड इस बार भी देश में किसी भी शिक्षा बोर्ड से पहले इंटर और मैट्रिक के रिजल्ट घोषित करेगा.

12:20 PM

पिछली बार BSEB बीएसईबी ने 16 मार्च को इंटर के रिजल्ट घोषित कर दिए गए थे.

12:02 PM

12वीं की 1464 परीक्षा केंद्रों पर 1 फरवरी से 11 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी. 

 

11:54 AM

टॉपर्स की प्रामाणिकता की जांच करने के लिए बिहार बोर्ड टॉप 10 स्कोर का वेरिफिकेशन भी कराता है. 

 

11:43 AM

बिहार दिवस से पहले रिजल्ट जारी करने की योजना है. ऐसे में टॉपर्स वेरिफिकेशन को लेकर बोर्ड में हलचल है. 

 

11:35 AM

बिहार दिवस पर सीएम नीतीश (Nitish Kumar) के हाथों टॉपर्स (Bihar Board 12th Toppers) को सम्मानित किए जाने की भी योजना है. 

 

11:11 AM

इस बार बिहार दिवस (Bihar Diwas) पर टॉपर्स को सम्मानित किए जाने की भी योजना है. 

 

10:33 AM

BSEB के अधिकारी ने कहा कि इस बार 12वीं रिजल्ट 18 मार्च को घोषित हो सकता है.

 

10:31 AM

Bihar Board 12th Result 2023 Date: इस बार मैट्रिक की कुल 70 लाख और इंटरमीडिएट की 96 लाख कॉपियों का मूल्यांकन किया गया है. 

 

Trending news