Atiq ahmad Son encounter Live: उमेश पाल हत्याकांड में वांटेड असद अहमद हुआ एनकाउंटर ढेर, खबर सुनकर कोर्ट में ही रोने लगा अतीक

नवीनतम अद्यतन

  • इस एनकाउंटर के बाद  यूपी बीजेपी का ट्वीट किया  प्रदेश  में गुंडा और माफिया का राज नहीं चलेगा। कहा था मिट्टी में मिला देंगे…

  • Atiq ahmad Son encounter

    अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एंकाउटर पर अमिताभ यश ने कहा कि यह यूपी पुलिस और STF के लिए ज़रूरी केस था क्योंकि एक केस में एक मुख्य गवाह जिसे यूपी पुलिस ने सुरक्षा प्रदान की थी उसकी हत्या कर दी गई थी. इस केस में आज दो शूटर को एनकाउंटर में मारा गया. इनके पास से परिष्कृत विदेशी हथियार मिले.

  • Atiq ahmad Son encounter 

    पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी के एनकाउंटर के बाद CM योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था को लेकर बैठक की

  • Atiq ahmad Son encounter: 

    यूपी CMO की तरफ से जारी बयान में कहा, "पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी के एनकाउंटर के बाद CM योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था को लेकर बैठक की. CM योगी ने यूपी STF के साथ ही DGP, स्पेशल DG लॉ एंड ऑर्डर और पूरी टीम की तारीफ की. प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने मुठभेड़ की जानकारी मुख्यमंत्री को दी. इस पूरे मामले पर CM के सामने रिपोर्ट रखी गई है. 

  • Atiq ahmad Son encounter: 

    यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने कहा कि असद और गुलाम को जिंदा पकड़ने की कोशिश की गई थी, लेकिन उन्होंने STF की टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में उन्हें मार गया. 

  • Asad ahmad son Encounter Photo

     

    झांसी में यूपी पुलिस ने पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी को मुठभेड़ में मार गिराया. दोनों उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे।

  • Atiq ahmad Son encounter:

  • Atiq ahmad Son encounter: 

    अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एंकाउटर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "मैं STF टीम को बधाई देता हूं। जो अपराध करेगा वो बचेगा नहीं, उसे फांसी होगी और अगर पुलिस से भिड़ेगा तो पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी होगी। यह बहुत ऐतिहासिक कार्रवाई है और बहुत बड़ा संदेश है कि अपराधियों का युग समाप्त हो गया है:"

  • Atiq ahmad Son encounter: 

    उमेश पाल मर्डर मामले में गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को लेकर यूपी पुलिस मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) के कोर्ट से रवाना हुई.

  • Atiq ahmad Son encounter:

    मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करती हूं. उन्होंने जो किया है बहुत अच्छा किया है. उन्होंने अपनी बेटी के सुहाग के कातिलों को सजा दिलाई. इंसाफ हुआ है...पुलिस ने बहुत सहयोग किया: अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एंकाउटर पर उमेश पाल की पत्नी जया पाल, प्रयागराज

     

  • atiq ahmad son Encounter Photos

    विजय सिन्हा ने कहा कि  क़ानून का राज्य स्थापित करने के लिए जरूरी कदम  है.  बिहार में गुंडाराज है. वहां भी यूपी की तर्ज पर एनकाउंटर की आवश्यकता है. 

  • Atiq ahmad Son encounter:

    अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर पर संजय सिंह ने कहा  एनकाउंटर पर यूपी पुलिस को पूरे तथ्य सामने रखने चाहिए और इस एनकाउंटर पर पूरी जानकारी लेने के बाद ही कुछ कह पाऊंगा। क्यों की जब मैं प्रेसवार्ता के लिए आ रहा था तभी एनकाउंटर की जानकारी मिली थी.

  • Atiq ahmad Son encounter:

    कानून व्यवस्था को अगर देखना हो और सामान्य नागरिक कैसे अपने को सुरक्षित महसूस करता है यह देखना हो तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को योगी जी से सीख लेनी चाहिए: अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

  • Atiq ahmad Son encounter:

    असद के एनकाउंटर की खबर सुनते ही फूट फूटकर रोने लगा अतीक अहमद. कोर्ट में लगे योगी आदित्यनाथ ज़िंदाबाद के नारे

  • Atiq ahmad Son encounter:

    बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम के पास से विदेशी हथियार बरामद हुए हैं.

  • Atiq ahmad Son encounter:

     झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपी एसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए गए.

  • Atiq ahmad Son encounter:

    अतीक अहमद और गुलाम पुत्र मकसूदन पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था.

  • Atiq ahmad Son encounter:

    यूपी एसटीएफ (UP STF) ने एनकाउंटर में  माफ़िया अतीक़ अतीक (Atiq Ahmed) के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम को मार गिराया है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link