Karnataka Election Result 2023 Live: `दक्षिण के द्वार` पर भाजपा की हार, कांग्रेस ने कर ली दहलीज पार, अब बनेगी पंजे वाली सरकार

Karnataka Election Result 2023 Live Updates in Hindi: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बुधवार (10 मई) को वोटिंग संपन्न हुई थी. वोटिंग के दौरान तीन जगहों पर हिंसक घटनाएं भी हुई थी. वहीं कल यानी (13 मई) को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने वाले है.

Karnataka Election Result 2023 Live Updates in Hindi: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बुधवार (10 मई) को वोटिंग संपन्न हुई थी. वोटिंग के दौरान तीन जगहों पर हिंसक घटनाएं भी हुई थी. वहीं कल यानी (13 मई) को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने वाले है. बता दें कि कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों पर कुल 2 हजार 615 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था. जिनमें 901 निर्दलीय हैं. इस बार कांग्रेस ने 221 सीटों पर, जेडीएस ने 208 सीटों पर, आम आदमी पार्टी ने 208 सीटों पर, बसपा ने 127 सीटों पर, समाजवादी पार्टी ने 14 सीटों पर, एनसीपी ने 9 सीटों पर और भाजपा ने सभी 224 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के ताजा अपडेट आप यहां देख सकते है. 


 

नवीनतम अद्यतन

  • कर्नाटक में भाजपा की हार पर बिहार राजद के नेता और मंत्री तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा कि 'ये तो होना ही था. बजरंगबली ने रावण की लंका जला डाली. कर्नाटक में बीजेपी, आरएसएस नाम की गंदगी को साफ करने के लिए जनता को बधाई. हिन्दू-मुस्लिम, सिख-ईसाई आपस में है भाई-भाई.'

  • कर्नाटक में भाजपा की हार पर छत्तीसगढ़ के सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि पहले हमने हिमाचल प्रदेश जीता और फिर कर्नाटक जीता. भाजपा हमेशा कांग्रेस मुक्त-भारत की बात करती है, लेकिन अब दक्षिण भारत भाजपा-मुक्त हो गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने बजरंग दल को बजरंग बली बनाया लेकिन बजरंग बली से आज भ्रष्टाचारियों के सिर पे गदा पड़ गया है.

  • कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस को मिले जनादेश के लिए कर्नाटक की जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि हम जनता के विश्वास को बनाए रखेंगे और घोषणापत्र में की गई घोषणाओं को जल्द लागू करेंगे. 

  • कर्नाटक में पार्टी की हार के बाद मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि कर्नाटक की जनता का जो निर्णय है हम उसको स्वीकार करते हैं.हम फिर से एकबार लोकसभा चुनाव में वापसी करेंगे. 

     

  • कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हार के बाद बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि पार्टी के लिए जीत और हार कोई नई बात नहीं है और वह इस झटके का आत्मनिरीक्षण करेगी. 

  • कर्नाटक में चुनाव आयोग के मुताबिक, कांग्रेस ने 96 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है, जबकि 40 पर आगे चल रही है, वहीं भाजपा 45 सीटों पर जीत दर्ज कर, 19 सीटों पर आगे चल रही है. आयोग के मुताबिक अब तक 161 सीटों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं.  

  • कर्नाटक के चुनाव परिणामों को लेकर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने भाजपा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने तानाशाही कर भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने पर राहुल गांधी की सदस्यता रद्द की थी आज उसी भ्रष्टाचार के चलते कर्नाटक की जनता ने उन्हें राज्य से निकाल दिया. 

     

  • राहुल गांधी ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि कर्नाटक के गरीब लोगों ने सांठगांठ वाले पूंजीपतियों को हरा दिया है. उन्होंने कहा कि हमने इस लड़ाई को नफरत से नहीं लड़ा, इसलिए यहां मोहब्बत का बाजार खुल गया है. 

  • रुझानों में कांग्रेस फिलहाल 137 सीटों पर आगे चल रही है और भाजपा 63 सीटों पर आगे है. कांग्रेस ने 50 सीटें जीत ली है और अभी 87 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं भाजपा 21 सीट जीत गई है और 42 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, जेडीएस केवल 22 सीटों पर आगे है. 

  • कर्नाटक चुनाव के आ रहे परिणाम को लेकर चुनाव आयोग द्वारा जारी रुझानों में प्रदेश में बीते 38 सालों का ट्रेंड बदलता नहीं दिख रहा है. 

  • Karnataka Chunav 2023

    कर्नाटक चुनाव की मतगणना हो रही है. कांग्रेस ने 10 सीटों पर जीत हासिल की है.  कांग्रेस इस समय  126 सीटों पर आगे चल रही है. भाजपा ने 4 सीटों पर जीत हासिल की है और 60 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं जेडीएस 20 सीटों पर आगे चल रही है.

  • Karnataka Chunav 2023

    रूझानों के अनुसार,  कांग्रेस-129, बीजेपी-63 और जेडी(एस)-22 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि 4 सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. जबकि 2 पर बीजेपी ने जीत हासिल की है.

     

  • Karnataka Chunav 2023: 

    आइये जानते हैं कि ताज़ा रुझानों में किसे कितनी सीट मिली हैं:

    बीजेपी- 66

    कांग्रेस- 128

    जेडीएस- 22

    अन्य- 6

  • Karnataka Elections 2023: 

    बीजेपी नेता और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने अपनी हार को मान लिया है. उन्होंने आगे कहा कि आगे में चुनाव में बेहतर करने की कोशिश करेंगे. एक बार फिर से पार्टी को एकजुट करेंगे. हम लोकसभा चुनाव में बेहतर करेंगे. हम अभी फाइनल रिजल्ट का वेट कर रहे हैं.

  • Karnataka Elections 2023: 

    कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों के रुझानों में कांग्रेस बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है. कांग्रेस कार्यकर्ता सिलीगुड़ी में जश्न मना रहे हैं.

  • Karnataka Elections 2023: 

    जीत पाते देख कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने अपने आवास के बाहर एकत्रित पार्टी कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया. परिणामों में कांग्रेस पार्टी भाजपा से काफी आगे निकल गई है.

     

  • Karnataka Elections 2023: 

    कर्नाटक में 16 सीटों पर उम्मीदवार 1000 के कम के अंतर से आगे-पीछे चल रहे हैं. 

    बीजेपी 5 सीटों पर 1000 वोटो  पर ही आगे चल रही है. 

    कांग्रेस 5 सीटों पर 1000 वोटों से आगे चल रही है. 

    JDS 2 सीटों पर मार्जिन 1000 से कम है.

    निर्दलीय 2 सीटों पर  मार्जिन 1000 से कम है.

  • Karnataka Elections 2023: 

     बेल्लारी ग्रामीण से कांग्रेस उम्मीदवार बी. नागेंद्र ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलु के खिलाफ 20,163 मतों की बढ़त बना ली है, जिन्हें भाजपा का दलित वर्ग का एक प्रमुख चेहरा माना जाता है. श्रीरामुलु को 27,767 वोट और नागेंद्र को 47,930 वोट मिले. बीजेपी नेताओं ने श्रीरामुलु को अहम पद देने और उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाने की भी बात कही थी.

  • Karnataka Elections 2023: 

    कांग्रेस ने कहा कि कर्नाटक में यह तय हो गया है कि कांग्रेस की जीत और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हार हुई है.

  • Karnataka Elections 2023: 

    भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिखाए गए नवीनतम रुझानों के अनुसार, कांग्रेस शनिवार को कर्नाटक में 114 विधानसभा सीटों पर आगे चल रही है, जो 113 के जादुई आंकड़े से एक अधिक है.

  • Karnataka Elections 2023: 

    चुनाव आयोग के रुझानों के हिसाब कर्नाटक में कांग्रेस सरकार को बहुमत मिल गया है. 11 बजे तक के रुझानों में कांग्रेस को 117 तो भाजपा को 71 सीटें मिल रही है. वहीं, जेडीएस 28 सीटों पर आगे चल रही है.

  • Karnataka Elections 2023: 

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जता चुके भाजपा महासचिव व विधायक सी.टी. रवि अपने कांग्रेस प्रतिद्वंदी एच.डी. थमैय्या से चिकमगलूर निर्वाचन क्षेत्र में पीछे चल रहे हैं.

  • Karnataka Elections 2023: 

    कांग्रेस पार्टी को कर्नाटक चुनाव के रुझानों आने के बाद दिल्ली में AICC कार्यालय में आतिशबाजी शुरू हो गई है. कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार के बेंगलुरु आवास के बाहर मिठाई बांटी जा रही है.

  • Karnataka Elections 2023: 

    रुझानों में कांग्रेस पार्टी को बहुमत मिलते कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने देख खुशी जताई और कहा कि कि कांग्रेस को बड़ा बहुमत मिलेगा.

  • Karnataka Elections 2023: 

    कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रुझानों के आने के बाद बहुमत मिलते देख जश्न मनाना शुरू कर दिया है.

     

  • Karnataka Elections 2023: 

    कर्नाटक नतीजों के रुझानों में कांग्रेस के सभी बड़े नेता आगे चल रहे हैं. जबकि बीजेपी से कांग्रेस में आए जगदीश शेट्टार 7000 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

  • Karnataka Elections 2023: 

    कांग्रेस कर्नाटक में पूर्ण बहुमत से सरकार बना सकती है. इसी कड़ी में अब पार्टी ने अपने विधायकों को टूटने से बचाने की तैयारी कर ली है. जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने हैदराबाद में रिसोर्ट बुक करा लिया है. 

  • Karnataka Elections 2023: 

    चुनाव आयोग के मुताबिक 209 सीटों पर रुझान जारी कर दिए गए हैं:

    कांग्रेस- 110

    बीजेपी- 71

    जेडीएस- 23

    अन्य- 5

  • Karnataka Elections 2023: 

    भाजपा नेता सदानंद गौड़ा ने कहा कि अभी कोई भी अंतिम फैसला देना जल्दबाजी होगी, 3-4 राउंड के बाद थोड़ा स्पष्ट होगा लेकिन यह भी अंतिम नहीं है, हर चरण में कड़ी लड़ाई है क्योंकि हमारे विपक्षी दलों(जेडीएस और कांग्रेस) ने हाथ मिला लिए हैं. 

  • Karnataka Elections 2023: 

     हावेरी: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई शिगगांव कैंप कार्यालय पहुंचे, वहां परिसर में सांप देखा गया.

     

  • Karnataka Elections 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. AICC मुख्यालय के बाहर कांग्रेस समर्थक जश्न मना रहे हैं.

  • Karnataka Elections 2023: 

     चुनाव आयोग के मुताबिक कांग्रेस रुझानों में 104 सीटों पर पहुंच गई है.

  • Karnataka Elections 2023: 

    कर्नाटक के सीएम और बीजेपी नेता Basavaraj Bommai शिगगांव विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं.

  • Karnataka Elections 2023: 

    रुझानों आने के बाद कांग्रेस की तैयारी तेज, 11 बजे होगी विधायकों की बैठक. 

  • Karnataka Elections 2023: 

    रुझानों की मानें तो कांग्रेस 113 और बीजेपी 83 सीटों पर आगे चल रही है जबकि JDS 24 सीटों पर आगे चल रही है.

     

  • Karnataka Elections 2023: 

    कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि हम जिन मुद्दों पर लड़े उनकी जीत हुई, हम बहुत ही भारी बहुमत के साथ सरकार बना रहे हैं.

  • Karnataka Elections 2023: 

    चुनाव आयोग के अनुसार, कर्नाटक में कांग्रेस 82 और बीजेपी 52 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा जेडीएस 16 सीटों पर आगे है.  डी शिवकुमार कनकपुरा से करीब 5700 वोट से आगे चल रहे हैं.

  • Karnataka Elections 2023: 

    रुझानों के बाद अब तक का वोट शेयर प्रतिशत

    कांग्रेस - 45.36%

    बीजेपी-  38.19%

    जेडीएस- 8.66%

  • Karnataka Election Result Live

    कर्नाटक में मतगणन  के बीच प्रियंका गांधी शिमला में मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंची. प्रियंका ने शिमला स्थित प्रसिद्ध जाखू हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की.

     

  • Karnataka Election Result Live

     रुझानों में लगातार आंकड़े बदल रहे हैं, अब कांग्रेस बढ़त बनाते हुए बहुमत का आंकड़ा पार कर गई है. कांग्रेस 124 सीटें और भाजपा 78 सीटों पर आगे चल रही है.

  • Karnataka Election Result Live

     

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे चित्तपुर विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस 57 सीटों पर आगे चल रही है.

  • Karnataka Election Result Live

    कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. रुझानों की मानें तो कांग्रेस बहुमत पार कर चुकी है. बीजेपी बहुत पीछे है. बीजेपी- 79, कांग्रेस- 119

  • Karnataka Election Result Live

    चुनाव आयोग के मुताबिक, कर्नाटक में कांग्रेस 44 और बीजेपी 23 सीटों पर आगे है. वहीं जेडीएस 7 सीटों पर आगे चल रही है.

  • Karnataka Election Result Live

    रुझानों में कांग्रेस पार्टी 119 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी इस समय 80 सीटों पर आगे चल रही है. 

  • Karnataka Election Result 2023 

    कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार अपनी सीट से बड़े अंतर से आगे चल रहे है. वो कनकपुरा से 8 हजार वोटों से आगे हैं.

  • Karnataka Election Result Live

    रुझानों में फिर से कांग्रेस पार्टी को बहुमत मिल रह गया है. कांग्रेस 130 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी इस समय 80 सीटों पर आगे चल रही है. 

  • Karnataka Election Result Live

    चुनाव आयोग के मुताबिक, अब तक की काउंटिंग में कांग्रेस को 46 फीसदी वोट मिला है, जबकि बीजेपी 39 फीसदी वोट मिला है.

  • Karnataka Election Result Live

    रुझानों में फिर से कांग्रेस पार्टी को बहुमत मिल रह गया है. कांग्रेस 130 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी इस समय 80 सीटों पर आगे चल रही है. 

  • Karnataka Election Result Live

    रुझानों में फिर से कांग्रेस पार्टी को बहुमत मिल रह गया है. कांग्रेस 116  सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी इस समय 83 सीटों पर आगे चल रही है. 

  • Karnataka Election Result Live

    रुझानों में फिर से कांग्रेस पार्टी को बहुमत मिल रह गया है. कांग्रेस 115  सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी इस समय 81 सीटों पर आगे चल रही है. 

  • Karnataka Election Result Live

    रुझानों में फिर से कांग्रेस पार्टी को बहुमत मिल रह गया है. कांग्रेस 114  सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी इस समय 80 सीटों पर आगे चल रही है. 

  • Karnataka Election Result Live

    रुझानों में कांग्रेस पार्टी 112 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी इस समय 82 सीटों पर आगे चल रही है. 

  • Karnataka Election Result Live

    रुझानों में कर्नाटक में कई मंत्री पीछे चल रहे हैं. इस लिस्ट में कई बड़े नाम भी हैं. 

  • Karnataka Election Result Live

    कर्नाटक में रुझानों में कांग्रेस 109 सीटों पर आगे हैं. जबकि बीजेपी 83 सीटों पर आगे हैं. 

  • Karnataka Election Result Live

    कर्नाटक में रुझानों की तस्वीर में बदलाव हुआ है. शुरूआती रुझानों में बीजेपी ने शतक लगा दिया है. जबकि कांग्रेस का आंकड़ा 100 के नीचे आ गया है.

  • Karnataka Election Result Live

    कर्नाटक में सभी 224 विधानसभा की सीटों पर शुरुआती रुझान सामने आ गए हैं. हालांकि बहुमत से फिसलकर कांग्रेस 2 सीटें पीछे चली गई है. 

  • Karnataka Election Result Live

    कर्नाटक में सभी 224 विधानसभा की सीटों पर शुरुआती रुझान सामने आ गए हैं. इन रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल गया है. कांग्रेस 113 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी 80 सीटों पर आगे चल रही है.

  • Karnataka Election Result Live

    224 विधानसभा की सीटों में से करीब 200 सीटों पर रुझान आ गए हैं. इसमें कांग्रेस ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है और भाजपा काफी पीछे है. JDS 12 सीटों पर आगे चल रही हैं. जबकि अन्य 5 सीटों से आगे है.

  • Karnataka Election Result Live

    कर्नाटक रुझानों में कांग्रेस निकल गई है. कांग्रेस 71 सीटों पर आगे है. बीजेपी 68 सीटों पर आगे है. वहीं जेडीएस भी 10 सीटों पर आगे है. ये आंकड़े हर पल तेजी से बदल रहे हैं.

  • Karnataka Election Result Live

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई हुबली में मतगणना शुरू होने के बाद कहा कि आज का दिन बहुत बड़ा है. आज जनता अगले 5 साल का फैसला करेगी. मुझे उम्मीद है कि कर्नाटक के लोगों ने बीजेपी को वोट दिया है और मैं लोगों को बहुत शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने के लिए धन्यवाद देता हूं.

  • Karnataka Election Result Live

    कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो हो गई है. कुछ ही देर में पहले रुझान आ जाएंगे. 

  • Karnataka Election Result Live

    कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले ही दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय में जश्न मनाना शुरू हो गया है. 

     

     

  • Karnataka Election Result Live

    कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणामों को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने पहले अपने पत्ते खोलने से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, 'अभी 2-3 घंटे और परिणामों का इंतजार करते हैं...हम अच्छी चीजों की उम्मीद कर रहे हैं। हमारी कोई मांग नहीं है, हमारी एक छोटी पार्टी है, हम कैसे मांग कर सकता हूं?'

  • Karnataka Election Result Live

    कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणामों को देखते हुए हुबली में राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के आवास के बाहर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम हैं. 

  • Karnataka Election Result 2023 Live: 

    कांग्रेस पार्टी एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर काफी उत्साहित है. डीके शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस कम से कम 141 सीटें जीतेगी. 

  • Karnataka Election Results 2023:

    एग्जिट पोल ने संभावना जताई गई है कि कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी, जिसके बाद भाजपा और जेडीएस होंगे.

  • Karnataka Election Results 2023:

    मतदान के बाद जारी एग्जिट पोल ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर के संकेत मिल रहे हैं.

  • Karnataka Election Results 2023

    भाजपा के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, कांग्रेस के दिग्गज सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार और जद (एस) के एचडी कुमारस्वामी सहित राज्य के कई बड़े नेता भी विधायक के रूप में लोगों के फैसले का इंतजार कर रहे हैं

  • Karnataka Election Results 2023

    बुधवार को हुए मतदान में 73.19 का मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया जो अब तक का सर्वाधिक है. कर्नाटक के लिए भाजपा, कांग्रेस और जेडीएस के बीच त्रिकोणीय चुनावी लड़ाई शनिवार को समाप्त हो जाएगी. 36 केंद्रों पर सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. 

  • Karnataka Election Results 2023

    कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए आज मतगणना होगी, जिसके बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. 

  • हमने तय कर लिया, किसके साथ जाना है- JDS ने कहा

    Karnataka Election Result 2023 Live: कर्नाटक में जनता दल सेक्युलर के प्रवक्ता तनवीर अहमद ने चुनाव परिणामों से पहले कहा, हमने तय कर लिया है कि रिजल्ट आने के बाद उन्हें किस पार्टी का समर्थन करना है. तनवीर अहमद ने कहा, कर्नाटक की बेहतरी के लिए हमारे पास कार्यक्रम है और हमें पता है कि इसे कौन पूरा कर सकता है. 

  • चुनाव आयोग ने कांग्रेस से कार्रवाई करने को कहा

    Karnataka Election Result 2023 Live: चुनाव आयोग की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है- आप ये सुनिश्चित करें कि ऐसे अफवाह फैलाने वालों को कटघरे में खड़ा किया जाए ताकि कांग्रेस की प्रतिष्ठा को ठेस ना पहुंचे. पत्र में कांग्रेस पार्टी से कहा गया है कि 15 मई की शाम 5 बजे तक जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई कर इसकी पुष्टि करें.

     

  • राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस को प्राॅटोकाॅल पता होना चाहिए- आयोग 

    Karnataka Election Result 2023 Live: चुनाव आयोग ने यह भी कहा है कि कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है और उम्मीद कर सकते हैं कि उसे आयोग के प्राॅटोकाॅल के बारे में पता होगा. आयोग ने यह भी कहा कि जब भी दूसरे राज्य या जिलों या फिर प्रोडक्शन यूनिट से ईवीएम आती है तो इस प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई जाती है. यही नहीं, मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों को इसे देखने के लिए भी बुलाते हैं. 

  • दक्षिण अफ्रीका में तो ईवीएम का इस्तेमाल ही नहीं होता- चुनाव आयोग

    Karnataka Election Result 2023: अब चुनाव आयोग ने रणदीप सुरजेवाला को जवाब दिया है कि दक्षिण अफ्रीका में तो ईवीएम का इस्तेमाल ही नहीं होता. वहां के चुनाव आयोग की वेबसाइट से यह बात वेरीफाई की जा सकती है.  आयोग ने बताया, कर्नाटक चुनावों के लिए इलेक्टाॅनिक्स काॅर्पोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड की बनाई ईवीएम का प्रयोग किया गया था. 29 मार्च को एक लेटर में कांग्रेस अध्यक्ष को इस बात की सूचना दे दी गई थी.

  • सुरजेवाला का आरोप- साउथ अफ्रीका से मंगाए गए ईवीएम  

    8 मई को कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पोल पैनल को लेटर लिखकर कहा था- माननीय चुनाव आयोग ने कर्नाटक में वो ईवीएम इस्तेमाल किए जो पहले दक्षिण अफ्रीका में इस्तेमाल किए गए थे. अलग-अलग सोर्स से हमें ये जानकारी मिली है. सभी ईवीएम बिना परखे वापस आ गए हैं. इससे पूरे वेरिफिकेशन प्राॅसेस को लेकर गंभीर संदेह होता है.

  • दक्षिण अफ्रीका में यूज किए गए ईवीएम का कर्नाटक में इस्तेमाल, कांग्रेस का आरोप

    कर्नाटक में 13 मई कल मतगणना होनी है. इससे पहले कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि कर्नाटक में उन वोटिंग मशीनों का इस्तेमाल किया गया, जिनका इस्तेमाल दक्षिण अफ्रीका में हो चुका है. हालांकि चुनाव आयोग ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. आयोग का कहना है कि चुनाव आयोग ने कभी किसी देश से ईवीएम इंपोर्ट नहीं किया है. 

  • किसका होगा कर्नाटक?

    Karnataka Election Result 2023 Live: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की 224 सीटों के लिए 10 मई को मतदान संपन्न हुआ था. कुछ एग्जिट पोल राज्य में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर बता रहे हैं तो कुछ कांग्रेस को एकतरफा जीत की भविष्यवाणी कर रहे हैं. कुछ एक्जिट पोल ने तो किसी को भी बहुमत न आने का अंदेशा जताया है.

  • Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 की 224 सीटों पर जनता का फैसला ईवीएम मशीनों में कैद हो चुका है. कल यानी (13 मई) शनिवार को पता चलेगा कि किसके सिर जीत का ताज सजेगा.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link