बिहार में Oxygen प्लांट के बाहर खाली सिलेंडर के साथ लंबी कतार, लोग घंटों कर रहे हैं इंतजार
Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के बाहर लोगों की लंबी लाइन लग रही है. कोविड मरीज के परिजन घंटों खड़ा होकर ऑक्सीजन लेने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
Patna: बिहार में कोरोना का कहर जारी है. इस बीच बिहार की राजधानी पटना में ऑक्सीजन (Oxygen) जनरेशन प्लांट के बाहर लोगों की लंबी लाइन लग रही है. कोविड मरीजों के परिजन ऑक्सीजन लेने के लिए यहां लाइन में घंटों इंतजार कर रहे हैं. खाली सिलेंडर लेकर लाइन में लगे लोगों की लंबी कतार पटना में कई जगहों पर दिख रही है.
ऑक्सीजन प्लांट में काम करने वाले एक कर्मचारी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से ऑक्सीजन की मांग काफी अधिक बढ़ गई है. ऐसे में प्लांट के कर्मचारियों का कहना है कि लोगों की ऑक्सीजन की मांग को वह पूरा नहीं कर पा रहे हैं. हर रोज काफी सारे लोगों को खाली हाथ बिना ऑक्सीजन के प्लांट से लौटाया जा रहा है.
यह सिर्फ पटना नहीं बल्कि बिहार के दूसरे शहरों का भी यही हाल है. लोग ऑक्सीजन के लिए परेशान हैं. गंभीर हालत में जिंदगी की जंग लड़ रहे मरीजों के लिए एक भी सेकंड ऑक्सीजन के बिना गुजारना भारी पड़ रहा है.
इसके अलावा, प्रदेश के कई ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट से तो यह भी खबर आ रही है कि वहां आम लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर देने से मना किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि सिर्फ सरकारी अस्पतालों को ऑक्सीजन भेजने का निर्देश इन प्लांट के पास है.
हालांकि, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने दावा किया है कि बिहार में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. बाहर से ऑक्सीजन व दवा मंगाई जा रही है. ऐसे में लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी का सीएम नीतीश पर बड़ा हमला, ट्वीट कर मुख्यमंत्री से पूछे 6 सवाल