तेजस्वी का सीएम नीतीश पर बड़ा हमला, ट्वीट कर मुख्यमंत्री से पूछे 6 सवाल
Advertisement
trendingNow1891152

तेजस्वी का सीएम नीतीश पर बड़ा हमला, ट्वीट कर मुख्यमंत्री से पूछे 6 सवाल

Bihar News: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर नीतीश कुमार की सरकार पर जोरदार हमला किया है. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से 6 सवाल भी पूछ लिया है.

तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश से पूछे 6 सवाल (फाइल फोटो)

Patna: बिहार में कोरोना का कहर जारी है. वहीं, प्रदेश में ऑक्सीजन (Oxygen), बेड व दवा को लेकर बिहार विपक्ष के नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला है.

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि माननीय सीएम नीतीश कुमार (Nitish kumar) जी महामारी के इस समय में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सरकार के साथ है.

यदि सरकार को किसी तरह से मदद चाहिए तो हमारी पार्टी हर तरह से हर संभव सरकार को मदद करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी हमारी पार्टी के लोग राज्य में जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं लेकिन सरकारी व्यवस्था आपके हाथ में है.

ऐसे में आप इस व्यवस्था के जरिए लोगों को और बेहतर तरीके से मदद कर सकते हैं. इस दौरान कहीं भी हमारी पार्टी के मदद की जरूरत हुई तो हम तैयार हैं.

साथ ही तेजस्वी यादव ने एक अन्य ट्वीट कर सरकार पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि सीएम साहब आप कल्पना नहीं कर सकते हैं कि प्रदेश में लोग कितना अधिक परेशान हैं.उन्हें किसी भी तरह से सरकारी मदद नहीं मिल रही है. 

उन्होंने कहा कि राज्य में अफरा-तफरी का माहौल है. लोग सरकारी व्यवस्था की वजह से अपने लोगों को आंखों के सामने मरते देख रहे हैं. दवा, बेड व ऑक्सीजन तक लोगों को नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार व उनकी सरकार से 6 सवाल पूछ लिए हैं.

1. पिछले साल खरीदे गए वेंटिलेटर चालू क्यों नहीं किए गए?
2. इस हालात से निपटने के लिए ऑक्सीजन स्टॉक कहां है?
3. पिछले वर्ष अस्पतालों बनाने के जो वादे किए गए थे, उन अस्पतालों का निर्माण कहां किया गया है?
4. इस महामारी में आपके द्वारा किए गए दावे कहां गायब हो गए हैं?
5. राज्य मशीनरी, अधिकारी कहां हैं?
6. अधिकारी जनप्रतिनिधियों को जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं?

ये भी पढ़ें- बिहार सरकार का फैसला, 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को मनरेगा में नहीं मिलेगा काम

Trending news