सासाराम में हुई हिंसा का शिकार हुए व्यक्ति की हुई मौत, मौसी से मिलने आया था
बिहार के हिंसा प्रभावित सासाराम में बम विस्फोट में घायल हुए एक व्यक्ति की बुधवार को वाराणसी शहर के एक अस्पताल में मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. 2 अप्रैल को सासाराम के शेरगंज इलाके में एक बम के फटने से मृतक राजा कुमार के सिर में र्छे लगे थे.
Patna: बिहार के हिंसा प्रभावित सासाराम में बम विस्फोट में घायल हुए एक व्यक्ति की बुधवार को वाराणसी शहर के एक अस्पताल में मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. 2 अप्रैल को सासाराम के शेरगंज इलाके में एक बम के फटने से मृतक राजा कुमार के सिर में र्छे लगे थे. राजा कुमार पांच अन्य लोगों के साथ बम बनाने के आरोपों का सामना कर रहा था. उस विस्फोट में सभी घायल हो गए और उन्हें जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बाद में उनकी हालत गंभीर होने पर वाराणसी के बीएचयू रेफर कर दिया गया.
मौसी से मिलने गया था सासाराम
पुलिस ने बताया कि राजा अपनी मां के साथ अपनी मौसी से मिलने सासाराम के शेरगंज आया था. उस समय शहर में साम्प्रदायिक दंगे भड़क उठे थे. एक घर में बम विस्फोट हुआ और वह पांच अन्य लोगों के साथ गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद बिहार के डीजीपी आर.एस. भट्टी ने दावा किया कि बम बनाने में छह लोग शामिल थे और उनमें से एक ने विस्फोट कर दिया, जिससे वे घायल हो गए. सासाराम पुलिस अब उसकी घातक चोट की वास्तविक परिस्थितियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.
172 लोगों को पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार
बिहार पुलिस ने रामनवमी जुलूस के दौरान नालंदा जिले के बिहारशरीफ और रोहतास जिले के सासाराम में भड़के सांप्रदायिक तनाव को लेकर बिहार पुलिस ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है. बिहार पुलिस ने इस मामले में अब तक 173 लोगों को गिरफ्तार किया है.
अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जे. एस. गंगवार ने बताया कि शनिवार और रविवार को हुई झड़पों के बाद दोनों जिलों में चार अप्रैल तक इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गयी हैं.उन्होंने कहा कि दोनों शहरों में सामान्य स्थिति बहाल हो गई है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. गंगवार ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके.दोनों शहरों में सुरक्षाकर्मियों की अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई हैं.
(इनपुट भाषा के साथ)