Manish Kashyap Case Update: पटना के सिविल कोर्ट में यूट्यूबर मनीष कश्यप की हुई पेशी, लगातार बढ़ती जा रही मुश्किलें
Manish Kashyap: यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. राजधानी पटना में यूट्यूबर मनीष कश्यप को पटना के सिविल कोर्ट में पेश किया गया है.
पटना: Manish Kashyap: यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. राजधानी पटना में यूट्यूबर मनीष कश्यप को पटना के सिविल कोर्ट में पेश किया गया है. बेतिया कोर्ट में पेशी के बाद मनीष कश्यप को सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से पटना के बेउर जेल में सोमवार को लाया गया था. जिसके बाद मंगलवार को मनीष कश्यप की पेशी कड़ी सुरक्षा के बीच पटना सिविल कोर्ट पहुंचे.
वहीं मनीष कश्यप के अधिवक्ता शिवनंदन भारती ने बताया कि मनीष कश्यप पटना, बेतिया या तमिलनाडु के मदुरई जेल में रुकेंगे इसका फैसला आज 2 बजे होना था. अधिवक्ता ने बताया कि 2:00 बजे जज साहब बैठेंगे, उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी. उसके बाद ही यह निर्णय लिया जाएगा कि मनीष कश्यप बेतिया, पटना या फिर तमिलनाडु कहा रहेंगे.
दरअसल, आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने मनीष कश्यप को भड़काऊ पोस्ट मामले में एफआईआर दर्ज किया था. इस मामले में मनीष कश्यप की पटना के सिविल कोर्ट में पेशी हुई है. बता दें कि बेतिया कोर्ट में मनीष कश्यप को दो-दो केस में पेश किया गया. जहां पर न्यायालय ने उसे रिमांड पर लेते हुए बेतिया जेल भेज दिया. फिर बेतिया जेल से पटना पुलिस उसे पटना लेकर रवाना हो गई थी.
वहीं अगर पटना व्यवहार न्यायालय उसे रिमांड पर लेती है तो फिर उसे पटना जेल में रहना होगा यानी कि तीन अलग-अलग जगहों पर समय-समय पर उसकी पेशी पुलिस को करानी है. तमिलनाडु के मदुरई केस में भी उसे पेश होना है, बेतिया कोर्ट में उसे दो मामले में पेश होना है और पटना में उसे चार केस में हाजिर होना होगा. इन तमाम केसों को देखा जाय तो मनीष कश्यप की मुश्किलें काफ़ी बढ़ गई हैं.
इनपुट- प्रकाश सिन्हा