मथुरा में भगवान के दर्शन करने गए तेज प्रताप को यूपी पुलिस ने रोका
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को मथुरा में भगवान कृष्णा के दर्शन करने से पुलिस प्रशासन द्वारा रोक दिया गया.
पटना: बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को मथुरा में भगवान कृष्णा के दर्शन करने से पुलिस प्रशासन द्वारा रोक दिया गया. तेज प्रताप का आरोप है कि पुलिस अधिकारियों ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इशारे पर ऐसा जानबूझकर किया है, जबकि पूजा स्थल पर कई गाड़ियों के साथ ही पुलिस अधिकारियों के परिवार को उनकी गाड़ियों के साथ बड़े आराम से जाने दिया जा रहा था. बहरहाल इस घटना के बाद तेज प्रताप को बिना दर्शन के ही लौटना पड़ा. दरअसल तेज प्रताप अपने पिता पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेहतर स्वास्थ्य की कामने के लिए भगवान की पूजा करने आए थे.
पिता की स्वास्थ्य की कामना के लिए आए थे तेज प्रताप
तेज प्रताप का कहना है कि उनके पिता बहुत गंभीर बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती है, उनका इलाज चल रहा है. भगवान कृष्णा को वह बहुत मानते है और उनसे अपने पिता के बेहतर स्वास्थ्य की कामान करने आए थे, लेकिन मुथरा में एसएसपी और गोवर्धन थाना के इंजार्च ने रोका और आधे घंटे तक थाने में ही बिठाए रखा. पूरे मामले पर तेज प्रताप ने कहा है कि अधिकारियों ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इशारे पर ऐसा जानबूझकर किया है. उन्होंने कहा कि यहीं कारण है कि बिना पूजा करें लौटना पड़ रहा है.
20 साल में पहली दफा हुआ ऐसा
जानकारी के लिए बता दें कि 20 साल में ऐसा पहली दफा हुआ है जब मथुरा पुलिस के आला अधिकारियों ने उन्हें मंदिर में भगवान के दर्शन करने से रोका हो. प्रशासन को अपनी व्यवस्था में सुधार करने की जरूर है. पुलिस को समस्या का समाधान निकालकर व्यवस्था करनी चाहिए, नाकि लोगों की परेशानी को दुगना बढ़ा देना चाहिए.