आवास योजना में रिश्वतखोरी की बात सामने आई तो मुखिया की खैर नहीं, पैसे लेने की शिकायत पर बिफरे ललन सिंह
मुंगेर सांसद सह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह इस समय दो दिवसीय दौरे पर लखीसराय में हैं.
लखीसराय: मुंगेर सांसद सह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह इस समय दो दिवसीय दौरे पर लखीसराय में हैं. इस दौरे पर उन्होंने बड़हिया प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान गिरधरपुर गांव में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने मुखिया एवं वार्ड सदस्य पर आवास योजना में दस से बीस हजार रुपए लेने का आरोप लगाया.
ग्रामीणों की शिकायत पर सांसद ललन सिंह ने मौके पर मौजूद मुखिया प्रतिनिधि गोपाल कुमार को जमकर फटकार लगाई. साथ ही मौके पर मौजूद एसडीएम निशांत कुमार को मामले की जांच करने का निर्देश दिया. सांसद ललन सिंह ने सख्त लहजे में मुखिया प्रतिनिधि को चेतावनी दी कि अगर आवास योजना में किसी प्रकार की पैसे लेने की बात सामने आई तो मुखिया की सदस्यता रद्द होगी साथ ही आवास सहायक जेल जाएगा.
इससे पहले साधा था बीजेपी पर निशाना
इससे पहले जब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह लखीसराय आए थे तो उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आए थे, तो उन्हें लगा था कि वो यहां आकर बेरोजगारी पर बात करेंगे, लेकिन उन्होंने केंद्र की योजनाओं को केंद्र की उपलब्धियों के रूप में बता दिया.
इस दौरान उन्होंने ग्निवीर योजना को लेकर भी मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार ने अग्निवीर योजना को लागू कर के युवाओं को बड़ा नुकसान कर दिया है. अब वो पुराने नियुक्ति पत्र की जगह पर सेना में चार साल की नौकरी दे रहे हैं.