Bihar Weather Updates: देश के कई राज्यों में बर्फबारी हो रही है. जिसमें जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश शामिल है. जिसके कारण वहां से आने वाली पछुआ हवाओं का बिहार में दिखाई दे रहा है. पूर्व बिहार, भागलपुर, कोसी और सीमांचल में ठंड बढ़ने की संभावना बनी हुई है. हालांकि दीवाली के बाद राज्य में हल्की ठंड शुरू हो गई थी.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पछुआ हवाओं के चलते बढ़ रही ठंड
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार पछुआ हवाओं के चलते राज्य का मौसम शुष्क बना हुआ है. जिसके चलते राज्य के तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. यहां पर न्यूनतम तापमान 16 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रह रहा है. वहीं अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. न्यूनतम तापमान में धीरे धीरे गिरावट हो रही है. जिसके कारण राज्य में ठंड बढ़ रही है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार आगे भी तापमान में गिरावट की संभावना बनी हुई है. पछुआ हवाओं की रफ्तार 5 किलोमीटर प्रति घंटा है. 


शाम तक तापमान में हो रही गिरावट
कुछ इलाकों में आसमान में बादल छाए हुए हैं. हालांकि दिन के समय राज्य में अच्छी धूप देखने को मिलती है और शाम होने तक तापमान में गिरावट के साथ हल्की हवाएं चलने लगती है. जिसके कारण रात के समय ठंड बनी रहती है. ऐसे मौसम में लोगों से सावधान रहने को कहा गया है. क्योंकि इस मौसम में लोगों के बीमार होने की संभावना ज्यादा होती है. 


ये भी पढ़िये: Top 8 Bhojpuri Songs: भोजपुरी सुपरस्टार्स के ये 8 गानों ने यूट्यूब पर बनाया रिकॉर्ड, व्यूज देख उड़ जाएंगे होश