वैशाली:Bihar News: जदयू नेता और बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी इन दिनों आरक्षण अधिकार पदयात्रा लेकर राज्य के दौरे पर निकले हैं. अपने यात्रा के दौरान मदन सहनी मंगलवार को वैशाली के लालगंज पहुंचे थे. इस दौरान उनके द्वारा दिया गया एक अजीबो-गरीब बयान अब सुर्खियों में है. मंत्री से जब जहरीली शराब से मौतों से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जहरीली शराब से मरना गैरकानूनी है. बता दें कि बिहार में जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंह सूंघ कर देख लीजिए
वहीं शराबबंदी के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने अपने समर्थकों की ही पोल खोलनी शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि बिहार में अगर शराबबंदी नहीं होता तो हमारे कार्यकर्ता और समर्थक नशे में टुल्ल होते. उन्होंने आगे कहा कि आज मेरे समर्थकों ने शराब नहीं पी है, भरोसा न हो तो इनका मुंह सूंघ कर देख लीजिए. शराब से लगातार हो रही मौतों के बाद भी बिहार सरकार के मंत्री बिहार को शराब मुक्त घोषित करने में जुटे है. 


ये भी पढ़ें- Jharkhansd Congress: झारखंड कांग्रेस ने 48 घंटे के अंदर जिला अध्यक्षों की सूची में किया फेरबदल, जानें कारण


शराब पीकर मरना भी गैरकानूनी 
इसके अलावा जहरीली शराब और शराब से हो रही मौतों पर मंत्री ने न केवल शराब पीने वालों को ही बल्कि उससे मरने वालों को भी जवाबदेही बना दिया. मंत्री ने जिस तरीके से जहरीली शराब से मरने को गैरकानूनी बताया उससे तो ऐसा ही लग रहा है कि कुछ दिनों से जहरीली शराब से मरने वालों को सरकार जेल ना भेज दे. राज्य में शराबबंदी की विफलता और शराब से हो लगातार हो रही मौतों को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो मंत्री ने अपने कार्यकर्ताओं का उदाहरण देते हुए ये कह दिया की शराबबंदी न होता तो मेरी सभा में मौजूद कई कार्यकर्ता और समर्थक नशे में मिलते. 


इनपुट- रवि मिश्रा