Stop Vivek Bindra : मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा पर पत्नी ने घरेलू हिंसा का लगाया आरोप, मारपीट में कान का पर्दा फटा
Motivational speaker Vivek Bindra : एफआईआर के अनुसार बिंद्रा ने कथित तौर पर यानिका को एक कमरे में ले जाकर उससे मारपीट की और उनके साथ बर्बरता धरने का आरोप भी है. इस हमले में उनके फोन को तोड़ दिया गया और यानिका के कान का पर्दा भी फट गया.
Youtuber Vivek Bindra: देश के जाने माने यूट्यूबर विवेक बिंद्रा (Vivek Bindra) के खिलाफ मारपीट के मामले में नोएडा के सेक्टर-126 थाने में केस दर्ज हो गया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी है और बताया है कि उनकी पत्नी यानिका (Vivek Bindra Wife) के भाई वैभव क्वात्रा (Vaibhav Kwatra) ने इस मामले में शिकायत करी है. शिकायत के अनुसार बिंद्रा ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की है, जिसके परिणामस्वरूप यानिका को गंभीर चोटें आईं हैं और उन्हें दिल्ली के निजी अस्पताल में चिकित्सा उपचार के लिए भेज दिया गया है.
इस घटना का स्थान सुपरनोवा वेस्ट रेजीडेंसी सेक्टर 94 नोएडा में है, जहां बिंद्रा रहते हैं. 7 दिसंबर की सुबह बिंद्रा और उनकी मां प्रभा के बीच तीखी नोकझोंक हुई. इस मामले में उनकी पत्नी यानिका बीच-बचाव करने के लिए आई, लेकिन बिंद्रा ने उस पर हमला कर दिया. यह मारपीट इतनी ज्यादा हो गई कि यानिका गंभीर रूप से घायल हो गई और उन्हें दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. एफआईआर के अनुसार बिंद्रा ने कथित तौर पर यानिका को एक कमरे में ले जाकर उससे मारपीट की है. ऐसा आरोप है कि विवेक ने मारपीत के दौरान यानिका के कान का पर्दा फाड़ दिया.
पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने विवेक बिंद्रा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जानकारी के लिए बता दें कि बिंद्रा एक मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में बहुत प्रसिद्ध हैं और उनके इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर लाखों फॉलोअर्स हैं. हाल ही में एक यूट्यूबर ने उनकी कंपनी के खिलाफ धोखा देने का आरोप लगाया था, जिस पर बिंद्रा ने सभी आरोपों का खंडन किया है.
ये भी पढ़िए- गठबंधन में सभी दलों के नेताओं की अपनी है महत्वाकांक्षा, सभी को बनना है PM : मनोज तिवारी