मुकेश सहनी पर JDU का हमला, कहा-राजनीति की ABCD सीखें मंत्री नहीं तो चिराग जैसा होगा हाल
JDU के विधायक धीरेन्द्र सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने उन पर पलटवार करते हुए कहा है कि उन्हें पहले राजनीती की ABCD सीखनी चाहिए.
Patna: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) को बिहार सरकार में मंत्री नीरज बबलू ने उन्हें धैर्य रखने की सलाह दी है. वहीं, JDU के विधायक धीरेन्द्र सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने उन पर पलटवार करते हुए कहा है कि उन्हें पहले राजनीती की ABCD सीखनी चाहिए.
जानिए क्या है मामला
फूलन देवी (Phoolan Devi) की जयंती पर विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) कहा कि फूलन देवी 50,000 मूर्ति को घर-घर तक पहुंचाएंगे. यूपी चुनाव (UP Election) पर मुकेश सहनी ने कहा कि हम बिहार में NDA के साथ हैं, यूपी में 403 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.
'बिहार में करें खुद को मजबूत'
बिहार सरकार में मंत्री नीरज बबलू (Neeraj Bablu) ने विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने कहा कि उन्हें अभी धैर्य बनाए रखने की जरूरत है. वो पहली बार मंत्री बने हैं. पहली बार उनके चार विधायक है. उन्हें पहले खुद को बिहार में ही मजबूत करना चाहिये.
'सीखें राजनीती की ABCD'
JDU के विधायक धीरेन्द्र सिंह उर्फ रिंकू सिंह (Dhirendra Singh) ने मुकेश सहनी पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी मुकेश सहनी को राजनीति का एबीसीडी भी नहीं आती है, उन्हें पहले ABCD सीखनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि राजनीति में धैर्य जरूरी है, नहीं तो चिराग जैसे हालात भी हो सकते हैं. जैसे चिराग आज बिहार से बाहर हैं, कहीं वो भी ना हो जाए.