छपरा में प्रेमी और प्रेमिका की हत्या, पुलिस ने हत्यारे भाई के साथ 3 लोगों को किया गिरफ्तार
Bihar News : पुलिस ने जब उसके शव की जानकारी उसके भाई से मांगा तो वह पहले वह गोल मटोल जानकारी देता रहा, लेकिन बाद में उसने शव को गांव से दूर ताल पुरैना चंवर में शव को पानी में दफनाने की बात कही, फिर प्रेमिका के भाई के निशानदेही पर पुलिस ने शव को चंवर के गड्ढे भरे पानी से बरामद किया.
सारण : सारण जिले के गौरा ओपी स्थित बिचला टोला में प्रेम जोड़े को प्यार की खौफनाफ सजा मिली. आरोपी प्रेमिका के भाई ने पांच घंटे की अंतराल में प्रेमी और प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया. घटना गुरुवार की है जब देर शाम तकरीबन साढ़े 7 बजे अचानक से ही गौरा बिचला टोला वाली पगडंडी सड़क किनारे चाकू मारकर 35 वर्षीय अभिमन्यु उर्फ भानु राय की हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पर गौरा ओपी पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन हत्या किसने की इसकी जानकारी नहीं मिल सकी.
अगले सुबह शुक्रवार को जब डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची और गौरा ओपी पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी थी, इसी बीच अभिमन्यु और भानु के पड़ोस की रहने वाली एक युवती 22 वर्षीय आरती कुमारी की गायब होने की सूचना मिली, तभी पुलिस ने युवती से संबंधित जानकारी परिजनो से पूछताछ शुरू की. कोई ठोस जवाब नही मिलने पर पुलिस ने युवती के भाई और उसके दो अन्य चचेरे भाई को पूछताछ के लिए थाने ले आई. पुलिस के पूछताछ में यह बात स्पष्ट हुई की युवती का अभिमन्यु उर्फ भानु राय के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसकी हत्या होने की खबर सुनकर उसने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने जब उसके शव की जानकारी उसके भाई से मांगा तो वह पहले वह गोल मटोल जानकारी देता रहा, लेकिन बाद में उसने शव को गांव से दूर ताल पुरैना चंवर में शव को पानी में दफनाने की बात कही, फिर प्रेमिका के भाई के निशानदेही पर पुलिस ने शव को चंवर के गड्ढे भरे पानी से बरामद किया. पुलिस ने जब युवती के शव को पोस्टमार्टम कराया तो उसके पानी में डूबने की बात गलत साबित हुई.
पुलिस की लंबी पुछताछ के बाद प्रेमिका के भाई ने इस घटना में हत्या की बात को पुलिस के समक्ष बयान किया. इस दौरान वो पुलिस के बयान में बताया कि उसकी बहन जिस लड़के से प्यार करती थी, उसका शादी 15 वर्ष पूर्व में हुआ था और कुछ माह बाद ही उसकी पत्नी उसे छोड़कर भाग गई थी. तकरीबन 14 वर्ष पूर्व एक घटना में उसका पैर टूट गया था, उस लड़के से प्रेम को लेकर कई बार उसके भाई ने मना किया था. इसी बीच दोनो गुरुवार को संध्या अधेरे में मिल रहे थे तभी उसने देख लिया इसी बीच प्रेमिका भाग निकली जबकि प्रेमी दिव्यांग होने के वजह से भाग नहीं पाया. तब आरोपी प्रेमिका के भाई ने ताबड़तोड़ चाकुओं से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. वही इस घटना को लेकर उसकी बहन कही इस हत्या का राज नही खोल दे , इसको लेकर उसने अपने बहन की भी हत्या कर दी.
इनपुट- राकेश कुमार सिंह
ये भी पढ़िए- Garuda Purana: सुबह-सुबह करेंगे ये 5 काम तो बदल जाएगी किस्मत, जीवन में आएगी शुभता और मिलेगी पॉजिटिव एनर्जी