Phalodi News: राजस्थान के फलोदी पुलिस व जिला डीएसटी टीम द्वारा ऑनलाइन गेमिंग ऑफ रोड का बड़ा खुलासा करते हुए यूपी बिहार के पांच लोगों को फलोदी के केशव नगर क्षेत्र स्थित एक मकान में दबिश देकर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. ऑनलाईन फ्रॉड के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष ऑपरेशन "फायरवॉल" के तहत ऑनलाइन गेमिंग ऐप्प "लाट्स" के माध्यम से फ्रॉड करने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
Trending Photos
Phalodi News: राजस्थान के फलोदी पुलिस व जिला डीएसटी टीम द्वारा ऑनलाइन गेमिंग ऑफ रोड का बड़ा खुलासा करते हुए यूपी बिहार के पांच लोगों को फलोदी के केशव नगर क्षेत्र स्थित एक मकान में दबिश देकर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने प्रेस वार्ता कर बताया कि ऑनलाईन फ्रॉड के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पांच युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: विजयादशमी पर सांगानेर में स्वयंसेवक दिखाएंगे पराक्रम
ऑनलाईन फ्रॉड के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष ऑपरेशन "फायरवॉल" के तहत दिनांक 9-10 अक्टूबर की रात्रि में थाना फलोदी व जिला स्पेशल टीम फलोदी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फलोदी शहर में स्थित एक मकान पर दबिश देकर ऑनलाइन गेमिंग ऐप्प "लाट्स" के माध्यम से फ्रॉड करने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
युवकों के कब्जे से 25 मोबाईल फोन, 5 लैपटॉप, 7 आधार कार्ड, 24 एटीएम कार्ड, 1 चेकबुक, 29 बैंक खातों की डायरियां, 1 इंटरनेट मॉडेम, 1 डायरी, 6 नोट बुक, 1 मोटरसाईकिल व कुल 33 मोबाईल सिम कार्ड जब्त किए गए हैं. युवकों के पास में मिले लेनदेन के विवरण के अनुसार विभिन्न बैंकों के 60 खातों को फ्रीज करने की कार्रवाई की जा रही है.
जिनमें फ्रॉड के करोड़ों रुपये के लेनदेन होने का अनुमान है. आरोपियों की डायरियों में एक करोड़ से अधिक का हिसाब है. ये शातिर युवक विभिन्न खाता धारकों के बैंक अकाउंट हायर कर फ्रॉड की वारदात को अंजाम देते थे. गिरफ्तार सभी आरोपी यूपी, बिहार के रहने वाले हैं,
जिसमें हरिशंकर यादव थाना मही, जिला देवरिया, उतर प्रदेश और बलि प्रजापति निवासी पाली थाना सहजनवा जिला गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, दीपेंद्र निवासी पलिया बाबू पोस्ट गड़ौना जिला देवरिया, उत्तर प्रदेश, रोबिनराज निवासी मिहिरगंज थाना उच्चकागांव जिला गोपालगंज बिहार, विशाल कुमार पटेल निवासी मोती छापर मेरवा थाना मेरवा, जिला सिवान, बिहार को गिरफ्तार कर उनसे उनके बाकी नेटवर्क को लेकर पूछताछ चल रही है.