बाबा बागेश्वर की बातों से प्रभावित नौशीन बनी रुक्मिणी, हिंदू लड़के से शादी के लिए बदला धर्म
Bihar News: बीते दिनों बिहार की राजधानी पटना के नौबतपुर में बागेश्वर धाम महाराज (Bageshwar Dham) पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) ने हनुमान कथा का पाठ किया था. बाबा बागेश्वर ने इस प्रवचन के दौरान हिंदू राष्ट्र बनाने की बात भी कही थी.
हाजीपुर:Bihar News: बीते दिनों बिहार की राजधानी पटना के नौबतपुर में बागेश्वर धाम महाराज (Bageshwar Dham) पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) ने हनुमान कथा का पाठ किया था. बाबा बागेश्वर ने इस प्रवचन के दौरान हिंदू राष्ट्र बनाने की बात भी कही थी. बाबा बागेश्वर इससे पहले भी देश के अलग-अलग हिस्सों में हुए अपने कार्यक्रमों में भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कह चुके हैं. बाबा के नौबतपुर वाले इस प्रवचन से मुजफ्फरपुर की रहने वाले नौशीन परवीन नाम इतनी प्रभावित हुई की उसने अपना धर्म बदलकर हिंदू लड़के से शादी कर ली. पूरी मामला बिहार के हाजीपुर जिले का है.
दरअसल नौशीन नाम की लड़की रोशन कुमार नाम के लड़के से प्यार करती थी, लेकिन दोनों का धर्म अलग-अलग होने के कारण उनके परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे. जिसके बाद लड़की ने अपने प्यार को पाने के लिए हिंदू धर्म अपनाने का फैसला किया. नौशीन ने रविवार (28 मई) को गंगा में डुबकी लगाई और हिंदू रीति-रिवाज के साथ शिव मंदिर में रोशन कुमार से उसने शादी कर ली. लड़की मुजफ्फरपुर की रहने वाली है जबकि लड़का हाजीपुर के लालगंज थाना क्षेत्र के सहथा गांव के रहने वाला है.
बताया गया कि नौशीन ने ही रोशन से कहा था कि वह हिंदू धर्म अपनाकर उससे शादी करना चाहती है. इतना सुनते ही रोशन ने अपने माता-पिता को पूरी बात बताई तो उसके घर वाले भी शादी के लिए तैयार हो गए. धर्म परिवर्तन करने के बाद नौशीन का नाम बदलकर रुक्मिणी रखा गया. इसके बाद रुक्मिणी और रोशन की शिव मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी हुई. शादी के बाद लड़की ने कहा कि उसे मुस्लिम से हिंदू धर्म स्वीकार करने की प्रेरणा बाबा बागेश्वर से मिली. पटना में बाबा की कथा सुनने के बाद मैं हिंदू धर्म स्वीकार कर रही हूं.