मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर शहर की हवा एक बार फिर से खतरनाक होती जा रही है. शहर की आबो हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ते ही जा रहा है और इसमें AQI का आंकड़ा 381 को पार कर दिया है. जिसके बाद से डीएम ने इसको लेकर के निर्देश दिए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बायो मेडिकल वेस्टेज का हो रहा बेहतर निष्पादन
डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि शहर की हवा कुछ स्थान पर खराब पाई गई है और इसको लेकर के ही संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए हैं ताकि हवा में बढ़ रहे प्रदूषण की स्तर को कम किया जा सके.साथ ही अस्पताल को भी पूर्व से निर्देश दिए गए हैं ताकि बायो मेडिकल वेस्टेज का बेहतर निष्पादन किया जा सके और प्रदूषण के खराब स्तर को ठीक किया जा सके.


शहर की खराब हो रही आबो हवा
बता दें कि जिला में आबो हवा कई दिनों से खराब हो रही है. साथ ही शहर में आबो हवा VERY POOR के आंकड़े को पार कर चुकी है, लेकिन अब तक इसमें कोई भी बड़ी पहल या कोई कार्रवाई नहीं किया जा सका है. जिसके बाद से शहर की खराब हवा अब भी बनी हुई है.


इनपुट - मणितोष कुमार


ये भी पढ़िए- झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को मिली धमकी,पुलिस अलर्ट