पटनाः Nag Panchami 2022: सावन मास में नाग पंचमी का त्योहार भी आता है. इस बार नागपंचमी 2 अगस्त 2022 को है. इस दिन नाग देवता की पूजा की जाती है. नाग भगवान शिव के कंठहार हैं. इसलिए उनकी पूजा से महादेव का वरदान भी मिलता है. इस साल नागपंचमी के दिन पूजा करने के लिए शुभ मुहूर्त 2 अगस्‍त, मंगलवार को सुबह 06:05 बजे से 08:41 बजे तक रहेगा. वहीं पंचमी तिथि 2 अगस्‍त की सुबह 05:13 बजे से शुरू होकर 3 अगस्‍त की सुबह 05:41 बजे तक रहेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस समय होगा शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के मुताबिक 2 अगस्त को सुबह 05:14 से पंचमी तिथि प्रारंभ होगी जो कि 3 अगस्त को सुबह 05:42 तक रहेगी. मुहूर्त की अवधि 02 घंटे 41 मिनट तक रहेगी. पूजा मुहूर्त 2 अगस्त 2022 को सुबह 5:42 AM से 8:24 सुबह तक है. नाग पंचमी की शुभ मुहूर्त अवधि 02 घण्टे 41 मिनट तक होगा. इस दौरान ही आपको नाग पूजा कर लेनी है. सनातन परंपरा की मान्यता के अनुसार पंचमी तिथि के स्वामी नाग है, इसलिए इस दिन नाग देवता की पूजा करने से व्यक्ति का हार कष्ट दूर होता है।


नाग पंचमी महत्व
1.  हिन्दू मान्यताओं के अनुसार सर्पों को पौराणिक काल से ही देवता के रूप में पूजा जाता रहा है. इसलिए नाग पंचमी के दिन नाग पूजन का अत्यधिक महत्व है.
2.  ऐसी भी मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा करने वाले व्यक्ति को सांप के डसने का भय नहीं होता.
3.  ऐसा माना जाता है कि इस दिन सर्पों को दूध से स्नान और पूजन कर दूध से पिलाने से अक्षय-पुण्य की प्राप्ति होती है.
4.  यह पर्व सपेरों के लिए भी विशेष महत्व का होता है. इस दिन उन्हें सर्पों के निमित्त दूध और पैसे दिए जाते हैं.
5.  इस दिन घर के प्रवेश द्वार पर नाग चित्र बनाने की भी परम्परा है. मान्यता है कि इससे वह घर नाग-कृपा से सुरक्षित रहता है.


यह भी पढ़े- Hariyali Teej 2022: इस दिन है हरियाली तीज, इस बात का रखें ध्यान